हैप्पी होली शुभकामनाएं २०२० – Happy Holi Wishes Hindi 2020

हैप्पी होली शुभकामनाएं २०२० – Happy Holi Wishes Hindi 2020
रंगों का त्योहार “होली” हर साल मार्च के महीने में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। कई त्योहारों में इस त्योहार से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। फिर भी इस त्योहार को हर जनजाति के लोग मनाते हैं। तो, इस अवसर पर, हम आपके लिए सुंदर हैप्पी होली शुभकामना संदेश और हैप्पी होली शायरी लाए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकते हैं।

गलियों में निकलो बना के टोली हर लड़की की भीगा दो चोली जो मुस्कुराये उसे रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली


सोंचा किसी अपने को याद करे अपने किसी ख़ास को याद करे किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे


स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी ये रंग न जाने कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!


बुरा मनो होली है! होली है भाई होली है


होली का हर रंग इस बार आप पर चढ़े! आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई!


होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो होली की हार्दिक शुभकामनाएं


प्यार के रंग खिले अपनों के संग. रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार. आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार


वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। होली की खुब सारी शुभकामनाये….


भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार


रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”


रंगों के त्यौहार में सभी रंगो की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार होली मुबारक़ हो मेरे यार


रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो स्वादिष्ट पकवानो की मिठास पास हो फिर देरी किस बात की करते हो यारो उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको रंगों भारी होली


होली त्यौहार है रंग और भांग का हम सब यारों का घर में आये मेहमानों का गली में गली वालों का मोहल्ले में मौहल्ले वालों का देश में देशवालों का बुरा ना मानो होली है


चन्दन की खुशबू रेशम का हार फागुन की फुहार रंगो की बहार दिल की उमीदें अपनों का प्यार मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार


आज मुबारक, कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में, होली का हर रंग मुबारक.


होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा यही तो असली रंग है ज़िंदगी का जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा हैप्पी होली


खुशियों से भर दे सबकी झोली आपके जीवन को रंग दे ये होली!


फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत रंगो का मेला वो नटखट से खेल दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली मुबारक हो आपको ये रंगो भरी होली


मक्के की रोटी निम्बू का अचार सूरज की किरणें खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए शुभकामनाओं का रंग, हमने सबसे पहले भिजवाया है… “हैप्पी होली”


रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।


हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली।


इस होली में अपने घमंड, नकारात्मकता और जलन का अलाव बनाओ और नया आगाज़ करो। होली मुबारक!


खा के गुजिया पीके भंग लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग बजा के ढोलक और मृदंग खेले होली हम तेरे संग


फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया हैप्पी होली


आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें, संग मिलकर खुशियाँ मनायें. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें


होली के खूबसूरत रंगों की तरह आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें हैप्पी होली


रीत का पीला, नेह का नीला हर्ष का हरा,लावण्य की लाली प्रेम के जल में हमने मिला ली उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ होली की हार्दिक शुभकामनायें


हफ़्तों तक खाते रहो, गुझिया ले ले स्वाद, मगर कभी मत भूलना नाम भक्त प्रहलाद


नेचर का हर रंग आप पे बरसे हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे रंग दे आपको मिल के सारे इतना की आप वो रंग उतारने को तरसे


गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.


प्यार, खुशी, सौहार्द और भरोसे के रंगों में डूबी होली मुबारक हो!


होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे रंग बदलने वालों से डरें हैप्पी होली इन एडंवास


होली के रंग खुशियाँ लाये. भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये शुभ होली


यह जो रंगों का त्योहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है. रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है…


रंगों की ना होती कोई जात वो तो लाते बस खुशियों की सौगात हाथ से हाथ मिलाते चलो होली है होली रंग लगाते चलो


अपनों से अपनों को मिलाती है होली खुशियों के रंग लाती है होली बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली


लाल रंग आप के गालो के लिए काला रंग आप के बालो के लिए नीला रंग आप के आँखों के लिए पिला रंग आप के हाथो के लिए गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए सफ़ेद रंग आप के मन के लिए हरा रंग आप के जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ आपकी जिंदगी रंगीन हो


होली का त्यौहार आपके लिए शुभाशीष भरा हो आशा है ये खूब मस्ती, मज़े और प्यार से भरा हो।


खुशियों से हो ना कोई दुरी रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी रंगो से भरे इस मौसम में रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी हैप्पी होली


त्यौहार है ये खुशियों का, जब सारे रंग खिलते हैं उल्लास और उमंग से सब, संग मिलते हैं होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां


पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली चाँद से उसकी, चांदनी बोली खुशियों से भरे, आपकी झोली मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली


मेरी तरफ से होली की शुभकामना!


इंद्रधनुष के रंगों के साथ आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है। उम्मीद है आप पर प्यार, खुशी और उल्लास की बरसात हो


खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार!


इस से पहले होली की शाम हो जाए, बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए, भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए


गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आप को होली का त्यौहार हमने दिल से ये पैगाम भेजा है


खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए हैप्पी होली


दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम है होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगो में डूब जाने का मौसम है


होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले समय में प्रेम उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें होली की हार्दिक शुभकामनायें


प्रार्थना है कि होली के रंग आपका जीवन खुशियों से भर दे! शानदार जश्न करो।


हर रंग आप पे बरसे हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे रंग दे आपको सब इतना कि आप रंग छुड़ाने को तरसे होली की बहुत बहुत शुभकामनायें


आनंद, प्यार, खुशी, सेहत और धन की बौछार के साथ आपकी होली रंगारंग हो!


रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी रंगीली रहे यह बंदगी हमारी कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”


खुशियाँ कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग. सदा खुश रहें आप अपनों के संग आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें!


रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये आओ मिलकर होली मनाये


गुझिया की महक आने से पहले रंगों में रंगने से पहले होली के नशे में डूबने से पहले हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले


खुशियां हो Overflow मस्ती कभी न हो low तुम्हारी होली हो एकदम नंबर One और तुम करो Whole lots of love.


रंगों के होते कई नाम कोई कहे पीला कोई कहे लाल हम तो जाने बस खुशियों की होली राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली


आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए


निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली, भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली, हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो, नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर, हैप्पी होली…!!


रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार, सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार, चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


हम आपके दिल में रहते हैं इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं आप सभी को हैप्पी होली


हवाओ के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है, वो हम हैं जिसने सबसे पहले, होली का राम-राम भेजा।


पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार


लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार शुभ हो आपको होली का त्यौहार


रंग उड़ाए पिचकारी रंग से रंग जाये दुनिया सारी होली का रंग आपके जीवन को रंग दे ये शुभकामना है हमारी


कदम कदम पर खुशियां रहें गम से कभी ना हो सामना जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों मेरी तरफ से होली की शुभकामना


कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाये होली की हार्दिक शुभकामनायें


|===(,’,’,’,’,’,’,>~~ ये लो होली का गिफ्ट – “पिचकारी” अब मम्मी को तंग मत करना ओके..हैप्पी होली


होली पर शुभकामना सन्देश मेसेज होली के रंग मस्त बिखरेंगे क्योंकि पीया के संग अब हम भी तो भीगेंगे होली में इस बार और भी रंग होंगे क्योंकि मेरे पीया मेरे संग होंगे


खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए दिन का उजाला शान बन के आए कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए


होली आयी है, आयी है, होली आयी है गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार


हमारी तरफ से रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें हैप्पी होली!


होली की मौज मस्ती में छिपी है मिठास रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार हैप्पी होली

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *