बेस्ट ऑफ़ लक शायरी हिंदी – Best of luck shayari hindi

नमस्कार दोस्तों, इस कलेक्शन से आप एक यूनिक तरिके से अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स को शायरी में बेस्ट ऑफ़ लक भेज सकते है इसमें आपको अपने फ्रेंड्स को बेस्ट ऑफ़ लक कहने का एक नया अंदाज मिलता है आप इसे सोशल साइट पर भी शेयर कर विश कर सकते हैं।

आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो;
तू जो चाहे तेरी राहों में हो;
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो;
खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में हो।
तह दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं।


कोई किताब ऐसी मिलती जिस पर दिल लुटा देते;
हर विषय ने दिमाग खाया है किसी एक को तो निपटा देते;
अब सिलेबस देखकर ये सोचते हैं कि;
एक महीना और होता तो दुनिया हिला देते।
इम्तिहानों की शुभकामनाएं।


तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी;
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल;
दामन भी छोटा लगने लगे;
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला पल।
जीवन के हर कार्य को शिकस्त करने की शुभकामनाएं।


दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा;
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों।
शुभकामनाएं।


भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो;
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो;
यू हीं सदा रहे आपके होंठो पर मुस्कुराहट;
इतना असर मेरी दुआओं में हो!
शुभकामनाएं!


आशा सबसे कीमती मोती है;
यही तो जीवन की ज्योति है;
इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि;
सफलता आशा से ही तो मिलती है।
गुड लक!


दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा;
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों।
शुभकामनाएं।


अध्यापिका: बेटा, उत्तर वाली शीट पर सबसे पहले
क्या लिखना चाहिए?
पप्पू: इस शीट पर लिखे गये उत्तर काल्पनिक हैं,
जिनका किसी भी बुक से कोई संबंध नहीं है।
आपको परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं।


आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो;
तू जो चाहे तेरी राहों में हो;
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो;
खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथो में हो।
तह दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं।


खुदा हर नजर से बचाए आपको;
चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको;
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले;
खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको।
आप सौभाग्यशाली हों!


फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा;
सितारों के आँगन में हो घर तेरा;
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को;
कि तुझसे भी खूबसूरत हो मुक़द्दर तेरा।
तह-ए-दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं!


जितने हैं आसमान में सितारे;
उतनी जिंदगी हो तेरी;
किसी की बुरी नजर न लगे;
हर कामयाबी कदम चूमें तेरी;
आज दिन है दिल से दुआ देने का;
तू सदा खुश रहे ये ही इल्तिजा है मेरी।
आप सौभाग्यशाली हों!


वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा ‘ज़िन्दगी’ का..
फिर तो ‘नसीब’ क्या..
‘लकीर’ क्या.. और
तक़दीर क्या..
इम्तिहानों की शुभ कामनाएं।


जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी,
फ़रक तो बस रंगों का है;
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
और अनजान रंगों से बने तो तकदीर।
गुड लक मेरे दोस्त।


मुझे हाथ की रेखाओं पर इसीलिए,
विश्वास नहीं है,
कैद ये मेरी मुठ्ठी में है,
क्या खोलेगी किस्मत मेरी!
बेस्ट ऑफ लक, दोस्तों!


वक्त और समझ दोनों किस्मत वालों को मिलता हैं,
क्योकि जब वक्त हो तब समझ नही होती,
और जब समझ आती है तब वक्त नही होता…!
गुड लक मेरे दोस्त।


तमन्नाओं की महफ़िल..
तो हर कोई सजाता है..
पूरी उसकी होती है..
जो तकदीर लेकर आता है..!
गुड लक मेरे दोस्त।


मैंने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है,
जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर,
क्या चीज है!
गुड लक मेरे दोस्त।


सब के हाथों में कुछ लकीरे है,
बनती जिनसे सबकी तकदीर है..
दुआ है आप के हाथों में लकीरें कुछ ख़ास हो,
और दुनिया की हर खुशियाँ आप के पास हो..
बेस्ट ऑफ लक, दोस्तों!


सब के हाथो में कुछ लकीरे है,
बंधी जिनसे सब की तकदीरे है.
दुआ है आपके हाथो में लकीरे कुछ खास हो,
और दुनिया की सारी खुशिया आपके पास हो!!


हर फूल आपको अरमान दे,
हर सुबह आपको सलाम दे,
हम दुआ करते हैं,
आपका एक आँसू भी अगर निकले,
तो खुदा आपको उस से दुगनी मुस्कान दे!!


हर नियामत हर खुशी आपकी हो,
महक उठे वो महफ़िल जिसमे हँसी आपकी हो,
कोई भी लम्हा आप उदास ना हो,
खुदा करे ज़न्नत जैसी ज़िंदगी आपकी हो!!


एक दुआ माँगते है अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशिया पूरे ईमान से,
सब हसरत पूरी हो आपकी और
आप मुस्काराए दिल-ओ-जान से!!


आसमान का चाँद तेरी बाहों मे हो,
तू जो चाहे तेरी राहों मे हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों मे हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरे हाथों मे हो!!


फूलों से हसीन मुस्कान हो आपकी,
चाँद सितारों से ज़्यादा शान हो आपकी,
ज़िंदगी का सिर्फ़ एक हो मकसद आपका,
की आसमान से उँची उड़ान हो आपकी!!


मुस्कुराया है हर चेहरा,
हर ओर ख़ुशी सी छाई है,
मेहनत से पायी सफलता की,
तुम्हें दिल से बधाई है।


मुबारक हो तुमको जो,
तुमने ये मुकाम पाया है,
ये फल ही है तुम्हारी मेहनत का,
जो वक़्त तुम्हारा दौर लाया है।


आंधियां भी आयीं थी तूफ़ान भी आये थे,
मगर न जरा भी तुम्हारे कदम लडखडाये थे,
मिल रही है जो बधाई आज इतनी तादाद में,
ये उसी का सिला है जो तुम वक़्त से टकराए थे।


अँधेरा चीर परेशानियों का,
जो तुम खुशनुमा उजाले में आयी हो,
जिन्दगी की इस बड़ी सफलता पर,
तुम्हें तहे-दिल से बधाई हो।


बधाई हो तुम्हें कि तुमने,
खुद को साबित कर दिखाया है,
पार किया है हर इम्तिहान,
फिर जाकर सफलता को पाया है।


परिश्रम के पसीने से जब,
सफलता की फसल खिलती है,
तब किसी एक से नहीं,
पूरे ज़माने से बधाइयां मिलती हैं।


इंसान वही है जिसका चुनौतियों से नाता है,
हर पल अपनी सफलता की ओर जो कदम बढ़ाता है,
यूँ ही नहीं करता ये जमाना उस की वाह-वाही,
बधाई उसे तभी मिलती है जब वो वक़्त से जीत जाता है।


सिलसिला तुम्हारे साथ ये दिन रात चले,
हर कदम पर सफलता की सौगात मिले,
मिले बधाईयाँ तुम्हें जमाने भर की,
बस तुम्हें हमारी कमी का एहसास न मिले।


निकल आते हैं वो समस्याओं की गहराइयों से,
जिनके हौसलों में गजब की जान होती है,
वही होते हैं असल में हर सफलता के काबिल,
मिलने वाली बधाइयों से उनकी शान होती है।


क्या हार में क्या जीत में
किंचित नही भयभीत में,
कर्तव्य पथ पर जो भी मिले
जीत भी सही और हार भी सही!


जिस सफ़र से होकर तू आज मुकाम पर पहुंचा है,
उसी सफ़र में आज कई दीवाने चल निकले हैं,
जानते नहीं नादान इन्हें जरूरत है इक जिद की
नन्हें कदमो से नापने आसमान चल निकले हैं।


खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।


किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुड़ी थीं,
मेरी सफलता के लिए मेरी मेहनत बहुत कड़ी थी,
पहुँच कर मुकाम पर जो मुद कर देखा मैंने तो पाया कि,
मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थी।


बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की,
जिंदगी कहाँ अमीर होती है,
जब मिल जाती है सफलता तो
नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।


चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम का
मिल गया हैं नतीजा मुझे मेरे काम का,
किसी चीज की जरूरत न रही मुझे
जबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का।


मुश्किलें तेरे आत्मविश्वास को आजमाती हैं,
स्वप्न के पर्दे निगाहों से हटाती हैं,
हौसला मत हार गिर कर ऐ मेरे दोस्त,
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं!!


परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!!


संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…!


परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!!


तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!


जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।


चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।


देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।


कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।


आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की!!


बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!


पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!


जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!!


खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…


टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…


कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है!!


मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं!!


ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है!!


शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!


ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो!!


तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!


जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।


परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है!!


वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।


यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।


परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है!!


मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से
मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,
खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को
इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।


यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।


ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!!


ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है!!


कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।


न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।


दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…


जिंदगी के सफर में कामयाब होना
जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं
कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं!!


मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन
मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।


जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।


तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा!!


चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!!


वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!


हैं दुआ मेरी खुदा से
के कामयाब करे तुझे हर तरीके से
दूर रखे हर मुश्किल से
और तू हर पल खुश रहे दिल से!!


ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो!!


हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी!!


मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले
वक़्त जरूर बदलता है!!


जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *