हैप्पी रक्षा-बंधन हिंदी शायरी | Raksha Bandhan Wishes for Brother Sister In Hindi

रक्षा-बंधन के दिन बहनें अपने भाई के दाएं हाथ पर राखी बांधकर उसके माथे पर तिलक करती है और अपने भाई दीर्घायु की कामना करती है बदले में भाई उसकी रक्षा का वचन देता है ऐसा माना जाता है कि राखी के रंग-बिरेंगे धागे भाई बहन के प्यार के बंधन को मजबूत करते हैं भाई-बहन एक दूसरे को सुख दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है, अब भेजिए बस एक क्लिक में व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर अपने भईया और दीदी को प्यार भरा ग्रीटिंग।

चंदन का टीका, रेशम का धागा, सावन की सुगंध, बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद, बहना का प्यार, मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार!! रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


याद है हमें हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्योहार।


वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यारपर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास हैवो है मेरी प्यारी बहन का प्यार


बहन का प्यार किसी दुआ से काम नहीं होता ,वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,अक्षर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है ,पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता |


बंधन ये प्यार का जो तूने मेरे हाथों पर बांधा है, मरते दम तक मैं अपना फ़र्ज़ निभाऊंगा तुझसे ये मेरा वादा है।


रेशम की डोरी हाथों में और माथे पे लगा है चन्दन सलामत रहे भाई हमारा करते हैं प्रभु के आगे वंदन।


गम मेरे हों सारी जिंदगी के और सारी खुशीयाँ तुम्हारी हो, इस भाई की जान हो तुम और पापा की राजकुमारी हो।


वो सदा ख्याल रखता है उसका और उसे सिर आँखों पर बिठाता है, दुनिया का हर भाई अपनी बहन को जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।


सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है हर बहन को ये अपने भाई से मिलवाता है रक्षा बंधन का ये त्यौहार है ऐसा भाई-बहन के लिए जो ढेरों खुशियाँ लाता है।


वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फ़रिश्ता है, भाई-बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।


हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है, उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है।


एक मर्द की तकलीफ जिसको बिलकुल भी न सहन है एक है माँ और दूसरी बहन है।


जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर हमारे हक़ में दुवायें कौन मांगेगा, जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में तो राखी कौन बांधेगा?


तेरी तरफ जो रुख करेंगी गरम हवाएं तो तो उनको भी जला कर ख़ाक कर दूंगा ओ मेरी प्यारी बहना जो तुझे किसी ने सताया तो ये कायनात भी जला कर राख कर दूंगा।


बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं, उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं, दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।


साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है, कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।


दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको, कभी न हो दुःख की भावना मन में, उदासी छू न पाए कभी भी तुझको, खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।


अब हर भाई के हाथ पे होगा रंग-बिरंगे रेशम का तार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार। हैप्पी राखी।


कुछ-कुछ जोड़ कर रख लिया है गुल्लक तोड़ कर सिक्कों से एक गुड़िया सजाई है इस राखी मैनें तेरे लिए तेरी पसंद की चुड़ियां लायी है।


कच्चे डोर से बनी ये पक्की राखी है रक्षा करूं आखरी सांस तक ऐसी डोर तूने बांधी है वैसे तो रिश्ते हजार मिल जाते हैं निभाने को पर दीदी लड़ने और प्यार करने के लिए तोहफे भी मेरे काफी हैं।


वो जो प्यार की डोर होती है कुछ ना होकर भी हर ओर होती है सजा दिए जाते हैं बाजार उन रंगीन धागों से रक्षा की जो सबसे बड़ी छोर होती है।


याद आता है बचपन वो हमारा बांधती थी मैं राखी सब से प्यारा टूट जाते थे तेरे सारे गुल्लक लाता था जब तु भेंट बहुत सारा..


प्यार की डोर ये साची है सबसे प्यारी राखी है”


कलाई पर तेरी प्यार है भैया ये राखी नहीं तेरी बहन का स्वाभिमान है


डर अब मुझे किस बात की बांधी है भाई के कलाई पर राखी मैनें प्यार की


बधाई हो बधाई राखी हैं आई, मेरी प्यारी बहना ढेर सारी मिठाई लाई. सबसे सुंदर राखी उसने मेरी कलाई पर सजाई, आई रे आई खुशियों की बेला आई.|


सावन की बौछारों के बीच सुंदर पुष्प हैं खिला, भाई बहन के रिश्ते की हैं यह पावन बेला. घर में हैं ऐसी चहल पहल जैसे कोई मेला, बहनों के लिए गीता गा रहा हैं भाई अलबेला|


रंग बिरंगी दुनियाँ में यह त्यौहारों की चमक, भाई बहन के जीवन में रक्षाबंधन का महत्व. कर्तव्य का हैं भान कराता यह बंधन का त्यौहार, खुशियों से मनाते हैं हम मिलाकर रक्षाबंधन हर बार.|


बैठे हैं हम इंतजार में, चाहिये तौहफे हमे हजार में. तू भले देर से आना भैया, पर ATM साथ लाना भैया. छोड़ आना बीवी को भाई के घर, वरना खाएगी हमारा सिर.


रिश्तों की धूम में हैं यह सबसे सुंदर संबंध भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन आईये मनाये और करे सभी का अभिनन्दन


लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान करता हैं भाई पुरे बहन के अरमान


कितना भी रूठे, रूठकर माने पर प्यार ना होता इसमें कम बिन बोले समझत जाती बहना भाई का गम दुनियाँ से लड़ जायेगी पर ना होने देगी आँखे नम


यूँ तो हमेशा ही लड़ते हैं ये भाई-बहन के रिश्ते पर बहना की बिदाई में भाई भी हैं सिसकते कितना भी लड़ जाए ये दोनों लेकिन जुदाई का गम ना सह पाते ये रिश्ते


हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे जीवन की हो सदा सुंदर तस्वीरे


बिन भाई बहन के हैं अधुरा परिवार ये रिश्ता हैं घर की सबसे सुंदर शान त्यौहारों में हैं राखी का अपना मान जी जान से मनायेंगे राखी का त्यौहार


किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा


हे भगवान मेरी दुआओं में इतना असर रहे फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे


ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना


तोड़े से भी टूटे न ये कैसा मन का बंधन है इसी बंधन को ही तो कहते रक्षा बंधन है।


बहन को सबकुछ सहते देखा है मैंने,अपनी खुशियों को दबाते भी देखा मैंने थी किसी बात से नाराज मेरी बहन, फिर भी राखी के बंधन को निभाते देखा है मैंने|


कच्चे धागे से बनी डोर है राखी प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी बहन की लम्बी उम्र की दुआ है राखी बहन के पवित्र बंधन का धुआँ है राखी


भाई और बहनों त्योहारों का त्यौहार, है राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई-बहन का एक दूजे के लिए प्यार, आप को हैप्पी रक्षाबंधन का त्यौहार


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।


बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नही मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियाँ हज़ार. राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…


रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध, भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन, हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन, आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.


बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो, भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.


बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नही मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियाँ हज़ार. राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ.


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी. हैप्पी रक्षाबंधन.


रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध, भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन, हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन, आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.


याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं रक्षाबंधन का त्यौहार. रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.


अब हर भाई के हाथ पे होगा रंग-बिरंगे रेशम का तार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्यौहार। हैप्पी राखी.


आया है एक जश्न का त्यौहार, जिसमे होता है भाई बहन का प्यार, चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार! रक्षा बंधन मुबारक.


जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा.


रिश्ता हैं जन्मो का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा! चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में!! रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना.


आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी, रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी! रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन.


चंदन का टीका औ रेशम का धागा, सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद और बहन का प्यार, मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार.


आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना, ये तेरा भाई हमेशा है तेरे पास.


बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं, तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं. रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.


दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं, हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं, जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए, हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं. रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ.


मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा। भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैने उसपर वारा। माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा। राखी के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाये उसका जहां सारा


सूरज से मिले उजाला उनको, चंदा से बरसे तरक्की, भैया आज आपके घर पर मेरी दावत कर लो पक्की। हैप्पी रक्षा बंधन भाई


रोली से तिलक करूंगी और मीठा तुम्हें खिलाऊंगी, राखी बांध कर भैया तुम्हारी जेब खाली करवाऊंगी। रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई


सावन आए, मेघा बरसे, गूंजे तुम्हारी मुस्कान, रक्षा बंधन मुबारक भैया, तुम हो मेरी जान। रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई


दूर रहें या पास रहें, रहेंगे दिल में आप, दुआ है हरदम पूरे हों सारे आपके ख्वाब। भाई को रक्षा बंधन मुबारक हो


आपके लिए खुशियां लाए राखी का त्योहार, खाली हाथ चले आते हो अबके रखना याद, राखी के दिन देना मुझको अच्छा-सा उपहार। रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई.


बचपन की यादें हैं इसमें, बड़प्पन का साथ है, राखी से सजा जो मेरे भैया का हाथ है, रक्षाबंधन का त्योहार कितना सुहाना है, रिश्तों में मिठास घोलने का एक बहाना है। हैप्पी रक्षा बंधन


जिनके साथ बड़ी हुई मैं, जिनसे की बहुत लड़ाई ऐसे प्यारे-प्यारे भैया को रक्षाबंधन की बधाई।


दिल में दुआ है और होठों पर मुस्कान है, मेरी बहन जैसे सारी बहारों की जान है, सोचता हूं दुआ दूं या कोई उपहार दूं, बहन तो मेरे लिए खुद एक वरदान है।


धीरे-धीरे उमड़ रहा है प्यार बहन का, बरसेगा तो कलाई राखी से भर देगा, बाखुदा ये प्यार बहन की दुआओं से सजा, धागों में बंधकर खुद को अमर कर लेगा।


बहन ने दुआएं भेजी हैं, राखी के रूप में भेजा प्यार, सदा खुश रहे प्यारी बहना, खुशियों भरा रहे संसार। हैप्पी रक्षा बंधन


हर तरफ खुशहाली है, राखी का त्योहार है, बहन ने मिठाई के साथ भेजा प्यार है, शगुन में शुभकामनाएं स्वीकार करो मेरी, बहना का आज के दिन बहुत-बहुत आभार है। हैप्पी रक्षा बंधन


प्यारी बहन को रक्षाबंधन की बहुत बहुत बधाई , रक्षा का वचन याद दिलाने ये शुभ बेला आई , राखी के दिन अपनी बहन को दुआ देता है भाई, बहन के जीवन पर न पड़े कभी गम की परछाई।


थोड़ी-सी पगली है और थोड़ी समझदार भी, लड़ती रहती मुझसे और करती है प्यार भी, उसे मेरा साथ देना है चाहे गलती मेरी हो, प्यारी बहना रब करे मेरी सारी खुशियां तेरी हों।


मीठी-मीठी बातें उसकी सबको वो बहलाती है, बहना मेरी प्यारी मेरी बचपन की साथी है, सदा खुश रहे तू और तेरे जीवन में रहे उजाला, भगवान करे तेरा हर त्योहार हो खुशियों वाला। हैप्पी रक्षा बंधन


प्यारी-सी है शक्ल उसकी पर शैतान की नानी है, सच पूछो तो मेरी बहना दुनिया से अनजानी है, रब करे उससे दूर रहें दुनिया की सारी बलाएं, हर बार रक्षाबंधन जीवन में खुशियां लेकर आए।


कभी झगड़ा करती, तो कभी डांट लगवाती है, जब भी राखी आती है, जेब हल्की करवाती है, फिर भी लाडली बहना को रक्षाबंधन मुबारक हो, खुदा करे उसके सामने कभी न कोई दुख हो।


हुकुम चलाती है मुझ पर प्यार भी कितना करती है, मेरी बहना हमेशा मेरी खुशियों के लिए लड़ती है, रक्षाबंधन के मौके पर मैं क्या तुझको दे सकता हूं, वो राहें खुद खुल जाती है जिन पर तू आगे बढ़ती है।


मेरी प्यारी बहन तुम्हें मुबारक रक्षाबंधन, नई उमंगों से भरा रहे सदा तुम्हारा जीवन, जो भी देखे तुमने वो सारे ख्वाब पूरे हों , रब करे खुशियों से भरा रहे तुम्हारा आंगन।


राखी का त्योहार है आया, कितनी सारी खुशियां लाया, बहन मेरी प्यारी राखी बांधेगी, कर देगी ममता की छाया।


राखी कितनी प्यारी-प्यारी बहना लेकर आई है, पापा के संस्कार छुपे हैं, मां की वो परछाई है, सजदे करती है वो उसके दम से खुशियां हैं, मन्नत जैसी बहन मैंने बड़े भागों से पाई है।


परंपरा और विश्वास का ये अटूट रिश्ता है, भाई-बहन के बीच प्यारा-सा क्यूट रिश्ता है, राखी का त्योहार आपस में प्यार बढ़ाता है, बहन के लिए भाई सारे वचन निभाता है।


सावन गया तो राखी आई, अब बरसेगा स्नेह, प्यारी बहन दुआएं देगी, भाई देगा नेग, प्यार के धागों में कितने बंधन बांधे जाएंगे, सदियों तक जिनकी गाथा पंछी गाएंगे।


प्रेम के बंधन को बहना बांधेगी भाई की कलाई पर, राखी के दिन भैया सारे टूट पड़ेंगे मिठाई पर, ऐसे ही खुशियों से भरा रक्षाबंधन का त्योहार रहे, भाई-बहन का सलामत सदा के लिए ये प्यार रहे।


कितना प्यारा, कितना न्यारा भाई-बहन का प्यार, तुम्हारे लिए ही खुशी भरा हो राखी का त्योहार, बहन मेरी तुम सदा ही मुस्कुराती रहना, हैप्पी रक्षाबंधन बस तुमसे था ये कहना।


भाई ने सोचा बहन को क्या उपहार दूं, थोड़ा-सा मुस्कुरा दूं और थोड़ा-सा प्यार दूं, कंजूस नहीं हूं पगली बस तुझे चिड़ाना चाहता हूं, मैं तो तेरा प्यारा भाई सबसे प्यारा नाता हूं।


गुड्डे गुड़ियों के खेल कहां, कहां बचपन के वो मेले हैं, हम दोनों अब बड़े हो गए बहन, कभी साथ में खेले हैं, राखी का त्योहार आकर मुझे बचपन की याद दिलाता है, जो साथ बीते वही लम्हे हैं, बाकी सब जीवन के झमेले हैं। हैप्पी रक्षा बंधन


कितने सारे किस्से अपनी कितनी सारी बाते हैं, संग बीते लम्हे हैं, बचपन की कितनी यादे हैं, कितना तुझसे लड़ता मैं कितना तू प्यार करती है, हर समस्या से लड़ने को मुझे तैयार करती है। हैप्पी रक्षा बंधन


हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें, हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें, फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।


राखी आयी खुशियां लायी बहन आज फूलें न समाई रखी, रोली और मिठाई इन सब से थाली खूब सजाई! बांधे भाई के कलाई पे धागा भाई से लेती हैं वादा रखी की लाज भैया निभाना बहन को कभी भूल न जाना ! भाई देता बहन को वचन दुःख उसके सब कर लेंगा हरन भाई बहन का प्यार हैं त्यौहार रखी का न्यारा हैं !

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *