अल्बर्ट आइंस्टीन के महान विचार- Albert Einstein Quotes

अल्बर्ट आइंस्टीन वैज्ञानिक और बड़े दार्शनिक थे। महान वैज्ञानिकों में से एक अल्बर्ट आइंस्टीन जिन्होंने अपने सापेक्षता के सिद्धांत से ब्रह्मांड के नियमों को समझाया। उनके सिद्धांत आम जिंदगी में भी कई जगह सही साबित होते हैं। अल्बर्ट आइंस्टीन ने साइंस के साथ साथ कई बार सफलता, असफलता, कल्पना और ज्ञान के बारे में भी कुछ बातें कही हैं, जि‍नके द्वारा चुनौतियों का सामना कर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है

1. कठिनाईयों के बीच में अक्सर अवसरों की प्राप्ति होती है


2. वो व्यक्ति जिसने कभी गलती नहीं की, उसने कभी भी नया ढ़ूँढ़ने की कोशिश नहीं की


3. आपके पास जो भी कल्पना शक्ति है, वो आपके ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण होती है


4. महान उत्साह को सदैव साधारण विचारधारा के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ता है


5. किसी कार्य के प्रति जुनून उस काम को बार-बार कर अलग-अलग परिणामों की उम्मीद रखने में होता है


6. यदि आप किसी कार्य को करने के सारे नियम जानते हैं, तो आप उस कार्य को किसी से भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं


7. तर्क द्वारा आप एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ही जा पायेंगे जबकि कल्पना से आप कहीं भी जा सकते हैं


8. ज्ञान का एकमात्र स्त्रोत अनुभव ही है


9. आप तब तक असफल नही हैं, जब तक कि आप कोशिश करना बन्द नहीं कर दें


10. समुद्री जहाज किनारों पर सबसे ज़्यादा सुरक्षित है, पर वो किनारों पर खड़े रहने के लिए नहीं बना है

11. जब हम अपनी सीमाओं को स्वीकार कर लेते हैं तब ही हम आगे बढ़ते हैं


12. यदि आप खुशियों से भरी जि़न्दगी चाहते हैं तो जीवन को व्यक्ति और वस्तुओं से बाँधने की बजाए अपने लक्ष्य से बाँधिए


13. वे लोग जो निरर्थक तथ्यों को प्राप्त करने की कोशिश करते हैं वही असंभव कार्य कर पाते हैं


14. अविश्वास से विश्वास करना बेहतर होता है। ऐसा करने से आप प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने की संभावनाओं के निकट हो जाते हैं


15. सफल व्यक्ति बनने की कोशिश करने की बजाए आदर्श व्यक्ति बनने की कोशिश करनी चाहिए


16. कोई भी समस्या उसी स्तर की चेतना से हल नहीं की जा सकती जिससे वो समस्या उत्पन्न हुई


17. अगर आप किसी तथ्य को आसानी से नहीं समझा सकते तो इसका मतलब आप उसे स्वयं ही समझ नहीं पाये हैं


18. सामाजिक न्याय के लिए जीना जिन्दगी की सबसे मूल्यवान कोशिश है


19. जो छोटी बातों में सच्चाई के प्रति लापरवाह होता है उसे महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी नहीं दी जा सकती


20. शांति जोर डालकर प्राप्त नहीं की जा सकती, सिर्फ समझकर प्राप्त की जा सकती है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *