स्वतंत्रता दिवस शुभकामनायें – Independence Day Shubhkamnaye

स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई। इस आर्टिकल में हमने बहुत ही अच्छी-अच्छी देशभक्ति शायरी को डाला है। यहाँ पर जितनी भी देश भक्ति शायरी है इनको आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे और कमेंट के माध्यम से अपने देश के लिए 1, 2 लाइन जरुर लिखे।

खुशनसीब होते है वो लोग, जो इस देश पर कुर्बान होते है, जान देके भी वो लोग अमर हो जाते है, करते है, सलाम उन देश प्रेमियों को, जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है


वो मंज़र भी बड़ा अजीब होता है, जब कोई अपने देश के लिए शहीद होता है यूं तो हर किसी को ये मुकाम नहीं मिलता देश पे मर मिटने वाला बहुत खुशनसीब होता है जय हिन्द


ज़माने भर में मिलते है, आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता जय हिंद


गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमा में देश का सितारा आजादी के दिन आओ मिल के करें दुआ कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई


भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान !!!


Independence Day Best Wishes
Independence Day Best Wishes

सांस का हर सुमन है वतन के लिए जिन्दगी एक हवन है वतन के लिए कह गई फ़ांसियों में फ़ंसी गरदने ये हमारा नमन है वतन के लिए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय


ये मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ !!


आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब कहलाएगा


मैं रहूं या न रहूं पर वादा है ये मेरा मेरे वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।


हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को ये जुनून ही हिंदुस्तान के हर जवान का है


वतन हमारा यूं ही न छोड़ पाए कोई रिश्ता हमारा यूं ही न तोड़ पाए कोई दिल हमारा एक है एक है हमारी जान हिंदुस्तान है हमारा, हम हैं इसकी शान। स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


न पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है, हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं जय हिंद


दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में लिपट कर, सोने में भी सिमटकर मरे हैं कई लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।


इस आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में तब तक भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।


आओ झुककर करें सलाम उन्हें जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है बड़े खुशनसीब हैं वो लोग जिनका खून देश के काम आता है स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।


कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धूप में जल कर देख लेना कैसे होती हैं हिफाजत देश की कभी सरहद पर जा के देख लेना। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं


15 August Wishes
15 August Wishes

चलो एक बार फिर वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में जली थी जो ज्वाला, याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारे पर बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें जय हिंद


गंगा यमुना यहां नर्मदा मंदिर-मस्जिद के संग है गिरजा शांति प्रेम की देता शिक्षा भारत हमारा सदा-सर्वदा। आजादी के दिन की शुभकामनाएं।


दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं, सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।। जय हिंद


आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! जय हिंद


उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई


ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मैं भारत का हूं, और ये भारत देश मेरा है।। जय हिंद


हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई, हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप-चाप देखते रहे।। जय हिंद


आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है जो 1 भी बूंद लहू की, तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।। जय हिंद


आओ देश का सम्मान करें, शहीदों का बलिदान याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें। जय हिंद


चलो फिर से वो नजारा याद कर लें, शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर, बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।। जय हिंद


सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है, जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है, निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!! जय हिंद


काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है। जय हिंद


आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! जय हिंद


Independence Day Wishes
Independence Day Wishes

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं। जय हिंद


मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है। जय हिंद


आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान। जय हिंद


कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए। जय हिंद


जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं। वन्देमातरम !!


भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, और आज़ाद रहूँगा। जय हिंद


वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो। और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो। जय हिंद


जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम भारत के वीरों का होगा। जय हिंद


जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को। जय हिंद


शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे। जय हिंद


लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं, यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं। जय हिंद


Sawtantrta Diwas Subhkamnaye
Sawtantrta Diwas Subhkamnaye

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम। जय हिंद


अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, बेकार ऐसी जवानी है वन्देमातरम !!


जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये। वन्देमातरम !!


बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं, मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं। जय हिन्द जय भारत!!


यह बात हवाओं को भी बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!!


अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


आन देश की शान देश की देश की हम संतान है, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!!


लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!


नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खलिश है, निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई


आया स्वतंत्रता दिवस महान, हर चेहरे पर है मुस्कान। खुली हवा, खुला है आकाश, देश खड़ा है सीना तान।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *