10 Best Happy Birthday Wishes & SMS in Hindi
हैलो मित्रों, हम आपके लिए लेकर आए है जन्मदिन मुबारक की शानदार शुभकामनाएँ जिन्हें आप अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को भेज सकते है।
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरा हो आपका जीवन सारा,
दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!!
प्यार से भरी जिदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना न करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन मुबारक!!
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहें,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी मे हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़ हो!!
फूल बनके मुस्कुराना ज़िन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भुलाना भी ज़िन्दगी है,
जीत कर खुश हो तो अच्छा है पर,
हार कर खुशियाँ मनाना भी ज़िन्दगी है।
हमारी ओर से आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाए!!
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में खुबसूरत सवेरा हो आपका,
हमारी तो बस यही प्रार्थना है ईश्वर से,
खुशियों का रंग गहरा हो आपका।
आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!!
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम न सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते हैं,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम हो,
जन्मदिन की बधाई हो!!
ये पल ये दिन ये तारीख जब भी आई,
हमने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल है सजाई,
हर शाम पर नाम लिखा है दोस्ती का,
इस चाँद सी रोशनी में आपकी सूरत है समाई,
हम आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा करते हैं!!
दीपक में नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता,
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!