TOP Happy Holi Wishes Quotes SMS Whatsapp Status – Hindi Shayari

रंगो का त्योहार “होली” हर साल मार्च महिने में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। उत्साह और स्नेह से भरा ये होली का त्योहार हमारे देश के प्रत्येक कोने में मनाया जाता है। इस त्योहार के साथ कई हिन्दू धर्म की कई मान्यताए भी जुडी है। फिर भी इस त्योहार को हर कबीले के लोग अच्छे से मनाते है। अतः इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आये है सुन्दर होली शुभकामना सन्देश और हिंदी होली शायरी, जिन्हे आप अपने चाहने वाले दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है।

श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार,
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार,
हर तरफ हो रंगो की बहार,
Wish You Happy Holi।


होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लायी,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी,
आप की ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी!!
हैप्पी होली।


लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आप सबको ये रंगों का त्यौहार!!
Happy Holi


प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली।


निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो,
लगा के रंग कह के हैप्पी होली।


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है!!
हैप्पी होली।


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!!
हैप्पी होली।


खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग!!
Happy Holi


वो गुलाल की ठंडक,
वो शाम की रोनक,
वो लोगों का गाना,
वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम,
होली आगई है होली है हैप्पी होली।


मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!!
हैप्पी होली।


प्रीत का पीला,
स्नेह का नीला,
हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ,
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ,
प्रियजन होली की हार्दिक शुभकामनायें!!
Happy Holi


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है!!
हैप्पी होली।


रंगो के त्यौहार में सभी रंगो की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार!!
हैप्पी होली।


सात रंग लिए आई होली,
गांव शहर में छायी होली,
रंगों में डूबे साथी सजनी,
होली है और धूम मची है,
भांग की खुमारी छाई है,
तन में मस्ती मन में मस्ती,
फागुन की मस्ती सब और छायी है!!
Happy Holi


ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार!!
हैप्पी होली।


होली का हुड़दंग,
भर पिचकारी डालो रंग,
खा के गुजिया, पी के भांग,
फ्रेंड,गर्लफ्रेंड के संग मिला के अंग से अंग,
मनाओ होली की उमंग,
हंसी-ठिठोली और नृत्य संगीत के संग!!
हैप्पी होली।


आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर,
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
खुशियों के रंगो से भरी हो,
मेरी यही कामना है!!
हैप्पी Holi To You


रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,
कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *