हैप्पी न्यू ईयर विश और मैसेज 2018-Happy New Year Wish

हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों। इस बार नए साल पर पेश है हमारी और से बहुत सारी अच्छी-अच्छी हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं जो आपको बेहद पसंद आएँगी। आप इन हैप्पी न्यू ईयर विश को अपने फ्रेंड्स और परिवार के सदस्यों के साथ आसानी से शेयर कर सकते है।

बीत गया जो साल भूल जायें,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते है दुआ हम रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके,
नया साल आपके लिए मंगलमय हो।


आप सभी को नये साल की हार्दिक शुभकामनाये पहले से ही|,
मेरे दोस्तो इस आने वाले नये साल मे आप सभी की ज़िन्दगी खुशियो से भरी हो।
Happy New In Advance


आपको और आपके परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाये।,
आपका साल मंगलमय हो।


नया सवेरा नयी किरण के साथ,,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ….,
,
नव वर्ष की मंगल कामना…!!!


मेरे दोस्तों नया साल आया,
मेरे दोस्तों मेरे अज़ीज़ों तुमको,
ये नया साल मुबारक हो।,
बीते वर्ष 2017 को छोड़ो यारों,
आया है नया साल 2018 मुबारक हो आपको।


किया भरोसा,
,
मोबाइल का…,
बैटरी का….,
नेटवर्क का….,
शेष का….,
जीवन का….,
समय का….,
इस लिये मेरी तरफ से,
बहुत बहुत मुबारक हो,
,
!! नया साल मुबारक !!


भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसलो आने वाले कल को.,
मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।,
2018 नए साल कि शुभकामनाये


फूल खिलते रहे जीवन की राह मे,,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह मे,,
हर कदम पे मिले खुशी की बहार आपको,,
ये दोस्त देता हे नये साल की शुभकामनाए आपको |,
,
||हैप्पी न्यू ईयर 2018 ||


नये सपने,,
नये अपने,,
नये वादे,,
नई कसमे,,
नई मंज़िल,,
नयी राहें,,
नयी बात,,
नया विश्वास,,
कुछ सिंपल,,
कुछ खास,,
हर पल रहे बिंदास,
बिंदास हैप्पी न्यू ईयर 2018 ||


बस आखिरी ही रात है,
दीवार पर इस कैलेंडर की,
उगते हुए सूर्य के साथ सुबह,
उगायेंगे हम उम्मीदों का नया साल,
नए वर्ष हार्दिक बधाई

नए वादों का जो डाला है वो जाल अच्छा है,,
रहनुमाओं ने कहा है की ये साल अच्छा है..,
दिल के खुश रहने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है…,
फिर भी नए साल की हार्दिक शुभ कामनाएं!!


पेश है फूलों का गुलदस्ता,,
चेहरा युही रहे आपका हॅसता,,
खुशियो की बरसात हो ज़बरदस्त,,
और 2018 हो आपके लिए मस्त,,
हैप्पी न्यू इयर !!


लमहा-लमहा वक़्त गुजर जायेंगा,,
एक दिन बाद नया साल आएगा,,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा,,
हैप्पी न्यू इयर 2018 !


ज़रा सा मुस्कुरा देना,
न्यू ईयर से पहले,,
हर एक ग़म को भुला देना,
न्यू ईयर से पहले,,
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया,,
सब को माफ़ कर देना,
न्यू ईयर से पहले…


ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ…,
क्यूंकी वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में..!!,
हैप्पी न्यू ईयर 2018 !


इस नए साल में..,
जो तू चाहे वो तेरा हो,,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.


नया साल आया बनकर उजाला,,
खुल जायें आपकी किस्मत का ताला,,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।,
नया साल मुबारक।


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है,
हैप्पी न्यू इयर


“फूल”,
खुशबू के लिए,,
“प्यार ”,
निभाने के लिए,,
“आँखें ”,
दिल चुराने के लिए,,
और यह मैसेज आप को,,
“न्यू ईयर”,
याद दिलाने के लिए..,
हैप्पी न्यू इयर!

लो जी अर्ज़ किया है,,
दुनिया ने किये बहुत ज़ुल्म-ओ-सितम,,
वाह वाह !,
दुनिया ने किये बहुत ज़ुल्म-ओ-सितम,,
खुदा कि क़सम,,
हो गया 2018 ख़तम !


दिन गुजर गया है इंतजार में,,
रात गुजर गयी है इंतजार में,,
नया साल मुबारक हो आपको,,
2017 बीत गया आपके SMS के इंतजार में !


कोई दुःख न हो,,
कोई ग़म न हो,,
कोई आँख कभी नम न हो,,
कोई दिल किसी का तोड़े ना,,
कोई साथ किसी का छोड़े ना,,
बस प्यार का दर्या बहता हो,,
काश 2018 ऐसा हो !


पेश है फूलों का गुलदस्ता,,
चेहरा युही रहे आपका हॅसता,,
खुशियो की बरसात हो ज़बरदस्त,,
और 2018 हो आपके लिए मस्त,,
हैप्पी न्यू इयर !!


गलती से भी हुई हो कोई गलती तो माफ़ करिएगा,,
पुराने साल कि तरहा नये साल में भी याद रखिएगा!,
गुजरो न बस तुम एक ख्याल की तरह,…..,
आ जाओ जिन्दगी में नये साल की तरह।


हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी न्यू ईयर !


नया है साल,
नया है यह सवेरा,
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा,
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा।,
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!


इस नए साल में,,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हों,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार!


सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद,
मुबारक हो आपको नया साल 2018,
2017 के बाद।


पग-पग में फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
पूरी हो आपकी हर मनोकामना।,
नव वर्ष की बधाई!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *