ईद मुबारक हिंदी शायरी | Eid Mubarak Shayari in hindi

ईद मुबारक हो दोस्तों। अब ईद मुबारक दे हिंदी शायरी के साथ अपने दोस्तों एवम रिश्तेदारो को। इन शायरी से आप अपने चहेतों में खुशियाँ बाटें। ईद मुबारक की यह शायरी दिल को छूने वाली हैं आप इन शायरी को अपने फ्रेंड्स और परिवार के सदस्यों में आसानी से शेयर कर सकते है।

हर ख्वाइश हो मंज़ूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुद,
फ़ना हो लब्ज़-ए-गम यही हैं दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
ईद मुबारक।


लेकर आये हैं नया नजराना,
कहने को दिल का नया फ़साना,
मुबारक हो तुमको ये ईद हमारी,
सारी आरज़ू हो पूरी तुम्हारी।
ईद मुबारक।


मौका हैं खास,
कहदे दिल के ज़स्बात,
गीले शिकवे भुलाकर,
सभी को ईद मुबारक।
ईद मुबारक।


ज़न्नत से नज़राना भेजा हैं,
खुशियों का ख़जाना भेजा हैं,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं,
ईद मुबारक का फ़रमान भेजा हैं।
ईद मुबारक।


तारो से आसमा में खिली रहे बहार,
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे युहीं अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमकों ईद का त्यौहार।
ईद मुबारक।


मुबारक मौका हैं करो खुदा की इबादत,
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत,
अदा करे हर फ़र्ज़ खुदा की रहमत में,
पाक दिल युही सजदा करें रमज़ान के महे में।
ईद मुबारक।

मुस्कुराते रहो जैसे खिला हुआ फूल,
गमो की बेला जाये तुमको भूल,
ऐसे ही प्रेम की चलती रहे रीत,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक।


अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत,
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत,
कुबूल फ़रमाय से शायरी का नज़राना,
ईदी चाहिये तो घर जरुर आना।
ईद मुबारक।


ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते,
दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे,
गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे,
ईद मुबारक हो मुबारक ज़ोर- ज़ोर से चिल्लायेंगे।
ईद मुबारक।


बचपन में मिलते थे पुरे रमज़ान,
अम्मी की दी सेहरी से करते थे शुरुवात,
धूम धड़का होता था दोस्तों के साथ,
आज भी हैं याद ईद की हर एक रात।
ईद मुबारक।


आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी,
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफरमानी,
ईद का दिन आज आया,
चलो मिलके करें यही वादा,
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक।


जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो।
ईद मुबारक।

रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
ईद मुबारक।


मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको ईद मुबारक।
ईद मुबारक।


सोचा किसी अपने से बात करूँ,
अपने किसी ख़ास को याद करूँ,
किया जो फैसला ईद मुबारक कहने का,
दिल ने कहा.. क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूँ।
ईद मुबारक।


सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक।


ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो।
ईद मुबारक।


आज से अमीरी गरीबी के फासले ना रहे,
हर इंसान एक दूजे को अपना भाई कहे,
आज सब कुछ भूल कर आ गले लग जा,
मुबारक हो तुझे ये ईद उल अजहा।
ईद मुबारक।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *