सफलता पर शायरी | Success Shayari In Hindi

जिंदगी में सफलता पाने के लिए एक लक्ष्य होना जरूरी है जो लोग अपने लक्ष्य पर लगातार काम करते हैं वो कभी असफल नहीं होते। इसके लिए अपने आप को प्रेरित रखना बहुत आवश्यक है। यहां पर हम कुछ सफलता से रिलेटेड शायरी लेकर आए हैं जो निश्चित रूप से आपको प्रेरित करेगी।

जिंदगी में सफलता पाने के लिए अपने आप को प्रेरित रखिए अच्छा साहित्य पढ़िए। जो आपने अपने आप से कमिटमेंट किया है उस पर फोकस रखिए। नॉलेज लेते रहिए और ऐसे विचारों से दूर रहिए जो जीवन में निराशा भरते है। अपने आप से अच्छा व्यवहार कीजिए और जो चीजें आपको डिस्ट्रिक्ट करती हैं उनसे दूर रहिए। तो चलिए जानते है सफल लोगो के विचार शायरी में।

1. पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!


2. शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!


3. तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है


4. ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो


5. बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो


6. परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है


7. परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है


8. ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है


9. बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!


10. मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है!!


11. मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है!!


12. हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी!!


13. मेरी मंज़िल मेरे करीब है,
इसका मुझे एहसास है, गुमान नहीं मुझे इरादों पर अपने,
ये मेरी सोच और हौंसलों का विश्वास है!!


14. वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!


15. अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है,
सब को मंज़िल का है शौख, मुझे रास्ते का है!!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *