Heart Touching Love Shayari In Hindi | दिल को छू जाने वाली शायरी

दुनिया में हर एक रिस्ता किसी न किसी तरह प्यार के बंधन से जुड़ा हुआ है। अगर दुनिया में प्यार न हो तो ये दुनिया बेरंग सी होती, ये प्यार ही जो इस दुनिया में रंग और रिस्तो में मिठास भरता है। किसी से प्यार के इज़हार करने का कोई मुहूर्त नहीं होता है। हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ख़ास चुनिदा दिल को छू जाने वाली शायरी। जिन्हे आप अपनी पसंद के अनुसार अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड अथवा बॉयफ्रेंड को और परिवार के सदस्यों में आसानी से शेयर कर सकते है।

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क!!


हर मुलाकात को याद हम करतें हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते है,
यूं तो रोज़ तुम से सपनो मे बात करते हैं पर,
फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है!!


हर पल दिल उनसे मिलने को बेकरार है,
सावन को भी उनके आने का इंतजार है,
आँखों में चमक और होंठों पर एक सवाल है,
क्या इसी का नाम प्यार है!!


हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम!!


वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुमकहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो!!


रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ,
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम,
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ!!


मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको,
मेरा ये पेगाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”!!


मेरी यादो में तुम हो,
या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे ख्यालो में तुम हो,
या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो!!


मेरा दिल धडकता है सिर्फ तुम्हारे लिए,
मेरा दिल तडफता है सिर्फ तुम्हारे लिए,
ना जाने मै क्यो डरता हूँ आपसे,
अपने प्यार का इज़हार करने के लिए!!


मुझे याद है,
जब तूने पहली बार मेरी हाथों को अपने हाथों पे लिया था,
शरमाकर लाल हो गई थी मैं,
तेरा हाल भी कुछ बेहाल हुआ था,
और हौले से तुमने उम्र भर के लिए मेरा साथ मांग लिया था!!


बार-बार टूटकर बिखरते और जुड़ते हैं हम,
क्यों इस कदर तुम पे मरते हैं हम,
है तुमसे मोहब्बत ये इकरार करते हैं हम,
हाँ तुमसे बेइंतहा प्यार करते हैं हम!!


बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है!!


फिर गिरकर सम्भल गया हूँ मैं,
टुकड़ों में टूटने के बाद फिर जुड़ गया हूँ मैं,
तुमने हाथ जो मेरा थामा,
फिर जी उठा हूँ मैं,
जाने कैसा जादू है तुझमें,
कि तुझमें हीं खो गया हूँ मैं!!


प्यार किया है,
तो इसे निभाएंगे,
अपनी मोहब्बत के लिए सारी दुनिया से टकरायेंगे,
वादा किया है हमने साथ रहने का,
मरकर भी हम अपना वादा निभाएंगे!!


प्यार का तोहफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापस नहीँ खिलता!!


ना तू मंज़िल,ना ही राह तू,
ना तू मुस्कराहट,
ना ही आह तू,
ना तू दिल,ना तू धड़कन ना ही जान तू,
ना तू ख्वाब मेरा,
ना ही अरमान तू,
ना ही कोई आब है तू,आँख मेरी भरने के लिए,
तू तो साँस है मेरी,हर बार आती है,
मुझको ज़िंदा करने के लिए!!


ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है!!


दिल में आप हो और कोई ख़ास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा!!


दिल को दिल से जोड़कर,
सुख-दुःख से नाता तोड़कर,
अलग-अलग ओर जाती हुई,
राहों को एक ओर मोड़कर,
एक हो जाएँ हम,
सारे जमाने के बन्धनों को तोड़कर!!


तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है!!


तुम्हारी एक आवाज पर चल पड़ा,
दिल तुम्हारे साथ,
ये सोचे बिना कि कहीं तुम छोड़ तो न दोगे मेरा साथ,
विश्वास था कि पार करेंगे सभी बाधाएँ और पहुंचेंगे किनारे,
बस तुम्हारी हीं बाँहों के सहारे!!


तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है!,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!!


ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता!!


गैरों की इस भीड़ में उसका चेहरा अपना सा लगा,
नफरत के इस दौर में उसका प्यार सपना सा लगा,
संगदिल इस दुनिया में लोग तो बहुत मिले मुझसे,
पर मैं हीं केवल उसे अपना सा लगा!!


कभी कभार ही सही,
मिलने के बहाने चाहिए,
इस दिल को यादों के आशियाने चाहिए,
जिनसे हो जाती है ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी,
निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए!!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *