करवा चौथ शायरी | Karwa Chauth Shayari in Hindi

पति और पत्नी के प्रेम पर आधारित करवा चौथ का पर्व बहुत ही पावन पर्व होता है। करवा चौथ के पावन अवसर पर पेश है हमारी और से करवा चौथ की प्यार भरी शायरी। ये सभी शायरियां आप अपने पति या पत्नी को भी सेंड कर सकते हैं। धन्यवाद।

हर खुशी,
खुशी मांगे आपसे,
हर जि़ंदगी,
जि़ंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


पल पल से बनता है, एहसास,
एहसास से बढ़ता है, विश्वास,
विश्वास से ही बनते हैं, रिश्ते,
और रिश्तों से ही बनता है, कोई ख़ास,
मुबारक हो आपको ये करवा चौथ झकास।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


आपके जीवन में,
सुख,शांति और समृद्धि,
हमेशा बनी रहे।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो, कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से शुभकामना।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी,
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है,
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर,
भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा?
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर,
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे,
देख चाँद भी निकल आया है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा दिल करता है वाह –वाही।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आपके आने की आस है,
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है,
आप नही बस आपका अहसास है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

पुरे दिन है आज हमारा उपवास,
पति आए जल्दी यही आस,
ना तोड़ना हमारी ये आस,
क्युकि आज है करवा चौथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


आज मुझे आपका खास इंतजार है,
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उम्र की मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह,
साथ तुम्हारा है संसार की तरह,
यू ही बना रहे रिश्ता अपना,
खुबसूरत अहसास की तरह।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


सुबह की तैयारी सरगी के साथ,
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ,
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी,
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।


मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *