Happy Makar Sankranti Wishes, SMS & Greetings in Hindi | हैप्पी मकर संक्रांति
नमस्कार दोस्तों। मकर संक्रांति का त्योहार हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है, जो सूर्य के उत्तरायन होने पर मनाया जाता है। मकर संक्रांति का त्योहार हर साल 14 जनवरी को ही मनाया जाता है, जब सूर्य उत्तरायन होकर मकर रेखा से गुजरता है।
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मीठापन।
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग, और भर लें आकाश में अपने रंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
हो आपकी लाइफ में खुशियाली,
कभी न रहे कोई भी पहेली,
सदा सुखी रहे आप और आपकी फॅमिली,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में है खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार,
सूरज की किरणे, चाँद की चांदनी,
और अपनों का प्यार।
हर जीवन हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
दिल को धडकन से पहले,
दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
ख़ुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिन पहले।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
त्योहार नही होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुंड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें।
हैप्पी मकर संक्रांति!!
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियो से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी‘पतंग वाली’मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें।
हैप्पी मकर संक्रांति!!