Heart Touching Mothers Day Wishes & WhatsApp Status in Hindi

हर एक व्यक्ति के जीवन में माँ एक अनमोल इंसान के रूप में होती है। माँ भगवान का दूसरा रूप होती है। ऐसा कहा जाता है के भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता है, इसलिए भगवान ने इंसान का ख्याल रखने के लिए माँ को बनाया था। एक माँ ही ऐसी शख्स है जो हमारे जीवन की हर छोटी – बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाली और खूबसूरत इंसान होती है। हमारे जीवन में माँ की भूमिका हमेशा अलग होती है और जीवन में शामिल दूसरे लोगों से अनमोल होती है। आज हम मदर्स डे के इस ख़ास मौके पर लेकर आये है, माँ पर खूबसूरत शायरी। जिन्हे आप अपनी माँ के लिए शेयर कर सकते है -फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर पर।

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


फूलों में जिस तरह महक अच्छी लगती है,
माँ तुम मुझे उस तरह प्यारी लगती है,
चाहता हूँ तुम सलामत रहो हमेशा,
हजारों दुआएँ भेजता हूँ रोज़,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।
हैप्पी मदर्स डे।


माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
हैप्पी मदर्स डे।


दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


माँ की दुआ खाली नहीं जाती,
उस की बद-दुआ भी टाली नहीं जाती,
बर्तन माँझ कर भी माँ,
तीन चार बच्चे पाल ही लेती है,
मगर तीन चार बच्चों से,
एक माँ पाली नहीं जाती!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


शायद आ जाएँ वह रोना सुनकर,
मुझको बेवजह रुला दे कोई,
मैंने कई रोज़ से नहीं खाया,
उस मोहब्बत से खिला दे कोई,
मुझको ख्वाहिश नहीं मिले दुनिया,
मुझको मेरी माँ से मिला दे कोई!
हैप्पी मदर्स डे।


माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाऐ!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी!
मदर्स डे की शुभकामनाएं।


रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
हैप्पी मदर्स डे।


इन आँखों के कारण ही,
तुझे दिल ने अपनाया था,
ये दिल भी यूँ अक्सर ही,
आँखों को भिगाया था,
चलने को तो मैं भी,
चला जाता ज़माने से पर,
उस ऊँगली को कैसे भूलता,जो कभी चलना सिखाया था!
हैप्पी मदर्स डे।


कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती!
हैप्पी मदर्स डे।


हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ“ अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!
हैप्पी मदर्स डे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *