Happy Teachers Day Shayari Quotes, Sms, Wishes Messages 2018
एक इंसान के ज्ञानी और विद्धान होने पीछे उसकी अच्छी शिक्षा और अनुकूल व्यवहार का बहुत बड़ा हाथ होता है। किसी इंसान को अच्छी शिक्षा और संस्कार पहले परिवार और दूसरे अच्छे शिक्षक से प्राप्त होते है। इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा महत्व एक शिक्षक या गुरु का होता है। उन्होंने ही हमें समाज में रहने और सच्चाई का सामना करने की हिम्मत दी है। हम सभी के जीवनकाल में कोई ना कोई ऐसा शिक्षक जरुर होता है जिसे हम अपना आदर्श मानते है। अपने शिक्षको के कार्यो को सराहने और उनकी प्रशंसा करने के लिए बहुत से पर्व आते है, जिनमे से एक शिक्षक दिवस भी है। आज हम शिक्षक दिवस के इस ख़ास मौके पर लेकर आये है, शिक्षक दिवस पर खूबसूरत शायरी। जिन्हे आप अपने शिक्षक के लिए शेयर कर सकते है -फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर पर और उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते है।
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
अर्थ:- गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं,
गुरु ही शंकर है, गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं,
ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूँ।
हैप्पी टीचर्स डे।
क्या दू गुरु दक्षिणा, मन ही मन यह सोचूं,
चूका न सकू कर्ज़्ज़ तुम्हारा अपना चाहे जीवन सारा दे दूँ।
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरु जनों को कोटि-कोटि अभिनन्दन।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु ज्ञान रूप है,
गुरु भगवान रूप है,
गुरु ही शीशे के समान है,
गुरु का हर शब्द है खजाना,
गुरु ही शिक्षा के सागर का रूप है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद,
हूँ जहाँ आज मैं उसमे हैं बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरूदेव के श्रीचरणों में,
श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती, अंबर कहते यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं,
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
हैप्पी टीचर्स डे।
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन के हर अँधेरे में,
रोशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे,
नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं,
जीवन जीना सिखाते है आप।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ – बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु,
अक्षर ज्ञान ही नहीं गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरु-मंत्र को आत्मसात कर हो जाओ भवसागर से पार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते है हमारे सर,
हम रहे न रहे अब कल,
याद आएंगे आप के साथ बिताए हुए पल,
टीचर.. आपकी ज़रूरत रहेगी हमें हर पल।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया,
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया,
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी,
मुझ जैसे नाकाबिल को इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं,
जीवन क्या है, समझाते हैं,
वही तो हमारे सच्चे गुरु कहलाते हैं,
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरु जनों को कोटि-कोटि अभिनन्दन।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं,
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को,
कोटि-कोटि नमन और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित।
हैप्पी टीचर्स डे।