बैसाखी की शुभकामनाएं | Happy Vaisakhi Best Hindi Wishes, Shayari, SMS, Greetings
बैसाखी/वैसाखी को एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल 13 अप्रैल को बड़ी ही धूम धाम से भारत के लगभग सभी प्रांतो में मनाया जाता है। इस पर्व को कई लोग खेती का पर्व भी कहते है। क्योंकि यह वह समय होता है जब खेतो में अनाज की फसल पककर तैयार हो जाती है। इसलिए लोगो के मन में इस बात की ख़ुशी होती है की उनकी मेहनत अब रंग लाएगी। अतः इस ख़ुशी के मौके पर हम लेकर आये है बैशाखी की शुभकामना शायरी जिन्हे आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और जानकर लोगो को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप, गूगल+ पर आसानी से शेयर कर सकते है।
बैसाखी आई,
साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ,
मिलकर सब बंधु भाई!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।
खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है!!
बैसाखी मुबारक हो।
नचले गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह!!
बैसाखी मुबारक हो।
नए दौर,
नए युग की शुरुआत,
सत्यता,
कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।
तुसी हसदे हो सानू हसान वास्ते,
तुसी रोने ओ सानू रूआन वास्ते,
इक वारी रुस के ता वेखो सोनेओ,
मर जावांगे तुआनू मनान वास्ते,
बैसाखी दा दिन है खुशियां मनान वास्ते!!
बैसाखी दीयां वधाईयां।
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख हैं अंगा,
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।
नाचो-गाओ,
खुशी मनाओ,
आई है बैसाखी,
चलो जश्न मनाओ,
रखकर सब चिंताओं को एक आरे मिलकर गीत खुशी के गाओ और बैसाखी का त्योहार मनाओ!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!!
बैसाखी की शुभकामनाएं।