कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Janmashtami Wishes in Hindi

कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में हुआ। कृष्ण जनमाष्टमी ना केवल भारत में मनाई जाती है, बल्कि पूरे विश्व में फैले हिंदू संप्रदाय के लोग इस त्योहार को धूमधाम के साथ मनाते हैं। अतः इस पावन अवसर पर हम लेकर आएं है आपके लिए बहुत ही सुन्दर जन्माष्टमी की शुभ कामना शायरी। जिन्हे आप अपने दोस्तों, अपने परिवार के सदस्यों को भेज सकते है।

माखन चोर है आयो,
यशोमति मैया का नंदलाला,
धरती पे भगवान का अवतार है आयो,
हरने कंस जैसे पापी को,
करने कल्याण धरती माँ का,
शेषनाग की छत्र में वो है आयो,
बन के कान्हा माखन चोर है आयो!!
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी।


मेरे सांवरियां, ना जाने कैसा रिश्ता हैं दिल का तुझसे, दिल धड़कना भूल सकता है- पर तेरा नाम नहीं।


नाम आपका पहचान हैं हमारी, “जयकारा” आपका “शान” हैं हमारी, यूँ ही बोलते रहेंगे जय सांवरियां सेठ की ज़िन्दगी भर, ज़ाहिर सी बात हैं ऐ मेरे सांवरियां सेठ, आप ही में तो बसती हैं “जान” हमारी।


तन की जाने, मन की जाने। जाने चित की चोरी, उस ”कान्हा” से क्या छुपावे… जिसके हाथ में सब की डोरी।


कुछ तो सोचा होगा सांवरियां तुमने हमारे रिश्ते पर, वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही इस गरीब की रोज बात क्यों होती।


अजब है तू दातार सांवरे गजब तेरी दातारी रे। हर लेता है पीड़ भक्त की चाहे विपदा हो कितनी भारी रे।


हे बांके बिहारी… नही रही कोई और हसरत इक तेरे दिदार के सिवा… गौरतलब ये है मेरे नूर-ऐ-हरि…. अब हर तमन्ना ने मुझसे किनारा कर लिया… राधे राधे जय श्री कृष्णा


आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें गुणगान उनका,
जो सबको राह दिखाते है और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
चलो धूम धाम से मनाये जन्मदिन उनका…
जन्माष्टमी की सुभकामनाएँ।


janamoutasv krishna
Krishna Janmoutasav

सांवरियां तेरे दरबार से सब कुछ बिन बोले ही तो मिला, चोखट के बाहर पड़ा था ये दीवाना तेरा, पर दुनिया में सहारा सिर्फ तेरी बांहो का मिला।


मेरे सांवरिया कहते हैं, मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता, हिम्मत वालों का इरादा, कभी अधुरा नहीं होता, जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं उसके जीवन में कभी भी अँधेरा नहीं होता।


मुझे मशहूर होने की ख्वाहिश नहीं सांवरिया का नौकर हूँ ये ही पहचान काफी है। मैं जो भी हूँ उसकी बदौलत हूँ दीवाना मैं सांवरिया का इतना ही नाम काफी है।


कृष्णा मेरा हाथ थाम ले, उस पार जाने के लिए… और मेरी एक ही तमन्ना, कभी किनारा ना आये।।


दिलदार सांवरियां ने मुझको अपनाया हैं, रस्ते से उठा करके, सीने से लगाया हैं।


रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा, दिन रात इसी पे मरती रहूँ.. जब तक ये सांसे चलती रहे, मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ.. मेरे सांवरिया मेरी दुनिया..!!


मेरे सांवरिया… मुझे अपनी किस्मत पर नाज है… तो वजह तेरी रहमत है।


एक तेरे ख्वाबों का शौंक एक तेरी याद की आदत तू ही बता साँवरे… सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद…….


फिक्र करता हैं क्यूँ? फिक्र से होता हैं क्या? रख भरोसा “सांवरियां” पे, फिर देख होता हैं क्या।


मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है सांवरे। तुम इतने प्यारे ना होते तो हम इतने दीवाने ना होते।


सारे बिगड़े काम बना दे, सुधर जाये ये जीवन जिसके ऊपर कर दे कृपा, मुरली वाला मोहन।।


जिंदगी तो अँधेरे जैसी ही थी मेरे श्याम, रोशनी तो हमारी जिंदगी में बस एक तेरे आने से हुई है।


साँवरे, जख्म हैं कि दिखते नहीं, मगर ये मत समझना कि दुखते नहीं, तेरे बिना जीये जा रहे हैं, माफ कर गुनाह, किये जा रहे हैं, उम्मीद हैं साँवरा आएगा, इसलिए साँस लिए जा रहे हैं।


आपको मिले खुशियों के सारे रंग,
जीवन में भर जाये उमंग और तरंग,
ले चलो, हमें भी अपने संग,
हम नटखट है, लेकिन नहीं डालेंगे,
आपके रंग में भंग! जय श्री कृष्णा!!
शुभ जन्माष्टमी।


गुलाब मोहब्बत का पैगाम नहीं होता,
चाँद चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता,
प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से,
वरना यूँही राधा कृष्णा का नाम नहीं होता!!
जन्माष्टमी मुबारक हो।


दुनिया से हर बाज़ी जीतकर मशहूर हो गए,
इतना मुस्कुराए की आँसू दूर हो गए,
हम कांच थे दुनिया ने हमको फेंक दिया था,
मगर बिहारी जी के चरणों में आए तो कोहिनूर हो गए!!
जन्माष्टमी मुबारक हो।


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया!!
हैप्पी जन्माष्टमी


happy janmasthami
Happy Krishan Janmasthami

दुनिया सारी मोह और माया… साथ ना देगी तेरी काया उसने ही पायी उत्तम छाया… श्री कृष्णा की शरण जो आया!!


सब कुछ मिला इस दरबार से, कैसे चुकाऊँ कर्ज सांवरियां का, बड़ा दयालु मेरा सांवरियां सेठ, गाऊँ गुण सिर्फ सांवरियां नाम का।


किस्मत के सहारे मुझे ना छोड़ना मेरे सांवरियां, मुझे तेरी रहमत के सिवा किसी और पर यकीन नहीं।


साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो, दुनिया से मन को हटा के देखो, बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी, एक बार चौखट पे दामन फैला कर तो देखो….


जब कोई नही आता, तब मेरे सांवरियां आते हैं, मेरे दु:ख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं।


मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे। ”कृष्णा कन्हैया” तू हमेशा मेरे साथ रहे।


यह साँवरे का दरबार है यहाँ मनमानी नही होती। यह बात भी पक्की है कि यहाँ कोई परेशानी नहीं होती। कुछ तो बात होगी मेरे साँवरे सरकार में वरना यूँही दुनिया इनकी दीवानी नही होती।


सांवरिया सेठ ने मुझसे पूछा– “तुझे जीने के लिये क्या दूं, श्वांस या याद?” मैंने कहा:- “श्वांस-श्वांस में आपकी याद”


ज़िन्दगी के किनारे मिल जायेंगे, बोलो ”राधे–राधे”, जीने के बहाने मिल जायेंगे।


मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो, मेरे नैनों की पलकों में बाँके बिहारी तस्वीर तेरी हो, बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर… तुझे हर पल देखू मेरे सांवरिया ऐसी तकदीर हो मेरी…


सुना हैं मेरे सांवरिया ने लाखों लोगों की तक़दीर सँवारी हैं, काश वो एक बार मुझे भी कह दे के अब तेरी बारी हैं।


वृंदावन की हवा, जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे, इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे… उड़ जाये माया की मिट्टी और दीदार हो सांवरे का, ऐसी प्रीत हमारी राधा नाम से जोड़ दे……


लगाए फिरता हूँ सीने से ”कान्हा” तेरी तस्वीर… ये वो वजह है जिससे धड़कता है मेरा दिल।।


एक बार सिर्फ गले लगकर रो लेने दो ना मेरे सांवरिया, इस दुनिया के में अब सिर्फ एक तेरी बाहों का सहारा हैं मेरे सांवरिया।


बड़ी आस लेकर आया बरसाने में तुम्हारे कर दो क्षमा सांवरिया जी गुनाह मेरे सारे संवारु में भी अपना जीवन श्री श्याम नाम जपते जपते… प्रेम से बोलो जय श्री श्याम..


पलकें झुकें, और नमन हो जाए,
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए,
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक सुभकामनाएँ।


कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं!!
जय श्री कृष्णा।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक सुभकामनाएँ।


गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है,
तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।


janmashthami hindi wishes
Janmashthami Hindi Wishes

लाखों भटकते हैं, पर वो एक मंजिल दिखलाता हैं, लाखों रोते बिलखते हैं, वो आंसू पोंछने आता हैं, दिल में उठती जो दुआ, एक पल में ही सुन जाता हैं, वही नूरे-जहाँ, इस दुनिया में “सांवरियां सेठ” कहलाता हैं।


मेरे सांवरे तेरी यादों की नौकरी में दीदार की पगार मिलती है। खर्च हो जाते हैं अश्क नैनों के रहमत कहां उधार मिलती है।


सब भक्तों की सुध लेता है.. श्याम सांवरिया रे… वृन्दावन प्रेम नगरिया रे, वृन्दावन जो भी आता है… अपना भाग्य जगाता है.. श्याम के दर्शन कर के वो तो जीवन सफल पाता है… होती है, उस पे नजरिया रे.. सुध लेता मेरा सांवरिया।


आँसू कभी आँखों में… कृष्णा कभी भरने नहीं देता, दर्द कभी चेहरे पर.. उभरने नहीं देता, इस तरह रखता है, मेरा ”श्याम” मुझको… की टूट भी जाऊँ.. पर मुझे बिखरने नहीं देता..


तेरी सूरत को रूह में उतार लूँ, ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ, दर्शन हो तुम्हारा कुछ इस तरह, “मेरे सांवरिया“ सारी उम्र बस उस एक दर्शन में गुज़ार लूँ।।


सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु, लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तु, पूछे जो मुझसे कौन है तु? हँसकर कहता हुँ, जिंदगी हुँ में और साँस है तु….


अचानक चौंक उठे “नींद’ से हम, किसी ने शरारत में कह दिया सुनो.. सांवरिया सेठ मिलने आये हैं।


वादा किया हैं सांवरे ने वो छोड़ेगा ना तेरा हाथ, ये साँसे जब तक चलेगी तेरी, वो रहेगा तेरे साथ।


मुकुंद माधव गोविन्द बोल… केशव माधव हरी हरी बोल… हरी हरी बोल… हरी हरी बोल.. कृष्णा कृष्णा बोल, कृष्णा कृष्णा बोल।


जहाँ बेचैन को चैन मिले वो घर तेरा वृन्दावन है, जहां आत्मा को परमात्मा मिले वो दर तेरा वृन्दावन है.. मेरी रूह तो प्यासी थी, प्यासी है तेरे लिए सांवरिया, जहां इस रूह को जन्नत मिले वो स्थान ही मेरा श्री वृन्दावन है!!


मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान, जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता…


हे मेरे बांके बिहारी मेरी इबादत को अब एक मुकाम मिल गया है। तुम ना सही तुम्हारी दीवानगी का इल्जाम मिल गया है।


बैरागी बने तो जग छूटे, सन्यासी बने तो छूटे तन, कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये, तो छूटे आत्मा के सब बन्धन।


मन में तुम हो, इस तन के कण–कण में तुम हो, जीवन के हर क्षण में तुम हो, मेरे कृष्णा कन्हैया मेरे सब कुछ तुम हो।


उन्होंने नस देखी हमारी और बीमार लिख दिया… रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया… कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में.. जय श्री श्याम नाम लिख दिया…


कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रधा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्री कृष्ण की कृपा आप पर बनी रहे,
दिल करता है इस अवसर पर दुआ बार-बार!!
हैप्पी जन्माष्टमी।


राधा की चाहत हैं कृष्णा,
उनके दिल की विरासत हैं कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है!!
-राधे कृष्णा–
हैप्पी जन्माष्टमी।


मिश्री से मीठे है कृष्णा के बोल,
कोई कैसे लगाए उनका मोल,
हीरे से ज्यादा है कृष्णा अनमोल,
इतनी तारीफ़ की है प्यारे,
अब तो “जय श्री कृष्णा” बोल!!
हैप्पी जन्माष्टमी।


मथुरा की खुशबु,गोकुल का हार,
वृद्धावन की सुगंध,ब्रिज का फुहार,
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको ये जन्माष्टमी का त्यौहार!!
हैप्पी जन्माष्टमी।


shri krishna janmasthami wishes
Shri Krishna Janmasthami Wishes

क्या नींद क्या ख्वाब, आँखे बन्द करू तो तेरा चेहरा आंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे सांवरिया…


पर्दा ना करो पुजारी दिखने दो झलक प्यारी। मेरे पास वक्त कम है श्याम बिहारी से बाते हैं ढेर सारी। ।।जय श्री श्याम बिहारी।।


रहमतों के फूल बरसते है जब सांवरे का दीदार होता है। बड़े ही किस्मत वाले होते हैं वो जिनको सांवरे से प्यार होता है।


दया तू इतनी कर दे मेरे सांवरिया सेठ, कि कभी भरोसा टूटे ना, हमेशा रहे हाथ तेरा मेरे सर पे सदा, तू कभी मुझसे रूठे ना।


भाव बिन बाज़ार में वस्तु मिले न मोल, तो भाव बिना हरी कैसे मिले, जो है बहुत अनमोल….


कैसे लफ्जो मे बयां करूँ खूबसुरती तुम्हारी, सुंदरता का झरना भी तुम हो…. मोहब्बत का दरिया भी तुम हो… मेरे श्याम


सुन्दर देखन मैं चला… सुन्दर मिला ना कोई… जब श्याम की झांकी, तो श्याम सलोना सा सुन्दर ना कोई।


तेरे हर हुक्म पर गुजरा करूँ… तेरी हर रजा को गवारा करूँ… बने आईना तू मेरे ”सांवरे” तुझे देख–देख खुद को संवारा करूँ।।


खुशबु बनी रहे जीवन में, सांवरिया प्यारे के नाम की, मन मानस को लगी सुहानी, चर्चा सांवरिया भगवान की।


मत करो ऐतबार इस झूठी दुनिया का, वक्त पढने पर ये काम ना आएगी, एक बार आजमा के देखो मेरे सांवरिया की भक्तों, मुसीबत पङते ही सर पे मोरछङी लहराऐगी।


मेरे सांवरियां जानते हो फिर भी अंजान बनते हों, इस तरह क्यों हमें परेशान करते हों, पुछते हो तुम्हें क्या क्या पंसद है, जबाब खुद हो फिर भी सवाल करते हों!


वो दिन कभी न आए, हद से ज्यादा गरूर हो जाये, बस इतना झुका कर रखना, “मेरे कन्हैया” की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये…


रूठे जो जिन्दगी तो मना लेगे हम मिले जो गम तो निभा लेंगें हम। बस तुम साथ रहना मेरे सांवरे रोती आंखों से भी मुस्कुरा लेगें हम।


जय श्री सांवरियां सेठ की कहते कहते, यु ही जीवन बिताना हैं हे सांवरियां सेठ, तुझे छोड़ के अब हमें कभी भी न जाना हैं।


हारे का सहारा है ये इससे ज्यादा कोई राज नहीं। जिसके सिर पर हाथ हो इसका तो महंगा कोई ताज नहीं।


तुम क्या मिले की साँवरे, मेरा मुकद्दर सवंर गया, उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया…


सुनो ना मेरे ”कान्हा जी”, अब तू मेरे साथ है तो, क्यों देखु मैं लकीरें हाथों की… मिल जाये जिसे तेरी मोहब्बत, क्या होगी जरूरत उन्हें नसीबों की।।


सांवरिया कितना प्यार हैं तुमसे, वो तुम्हें अपनी शायरी के सहारे बताऊँ, महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाह मैं कहाँ से लाऊँ।


सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी ख़ास को याद करे,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करे..
जय श्री कृष्णा!!
हैप्पी जन्माष्टमी।


मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल!!
हैप्पी जन्माष्टमी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *