गुड मॉर्निंग/सुप्रभात विश हिंदी में-Good Morning Hindi Wishes

सुबह का टाइम सबसे अच्छा टाइम होता है अगर सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो सारा दिन अच्छा निकलता है। आजकल सुबह के टाइम अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को ‘गुड मॉर्निंग’ बोलना एक फैशन सा हो गया है। अगर आप भी सुबह के टाइम अपने मित्रों को अपने अंदाज में गुड मॉर्निंग कहना चाहते है तो आप इस पोस्ट का उपयोग आसानी से कर सकते है।

अति प्रतापी! अति तेजस्वी! दयालु! कृपालु!,
जग शिरोमणि! पूर्ण नरोत्तम!,
अति सुंदर! निर्भीक,निडर!,
पराक्रमी!,
जाग रहे है।
सुप्रभात!!


अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सूरत नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
सुप्रभात!!


आँखें खोलो भगवन का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो,
और हमसे 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो।
गुड मोर्निंग!!


आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये,
आप का हर पल शादाब हो जाये,
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें,
आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाये।
सुप्रभात!!


आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको *गुड मोर्निंग* कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते।
गुड मोर्निंग!!


आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी गुलाब हो,
100 पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो।
सुप्रभात!!


आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये।
सुप्रभात!!


उठकर देखिये सुबह का नजारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
क़बूल हो आपको सलाम-ए-सुबह हमारा।
सुप्रभात!!


ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुप्रभात!!


खिलखिलाती सुबह,
ताज़गी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!!


फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं,
सुप्रभात!!


बड़े अरमान से बनवाया है,
इसे रोशनी से सजाया है,
बहुत दूर से मंगवाया है,
ज़रा खिड़की खोल के देखो आपको गुड मोर्निंग कहने सूरज आया है!
सुप्रभात!!


बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती…!
सुप्रभात!!


बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत!
सुप्रभात!!


भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
सुप्रभात!!

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई… दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई.. आँखों ने महसूस किया उस हवा को… जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई..! !!गुड मोर्निंग!!


वादियों से सूरज निकल आया है,
फिजाओं में नया रंग छाया है,
खामोश क्यों हो अब तो मुस्कुराओ,
आपकी मुस्कान देखने नया सवेरा आया है!
सुप्रभात!!


सवेरे – सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की प्रवाह न दुनियां का झमेला,
पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा!
सुप्रभात!!


सारे दिन आप हमें याद करें,
आपकी सुबह हमसे शुरू हो और हमपे ख़त्म हो!
सुप्रभात!!


सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक-एक पल आपके लिए कुछ ख़ास हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
ढ़ेरों खुशियों का खजाना आपके पास हो! !!गुड मॉर्निंग!!


सुबह की पहली किरण आपके पास भेजता हूँ,
मैं अपने दिल का ये अरमान आपके पास भेजता हूँ,
आप की हर सुबह हो ख़ास,
उस ख़ास में हो हम आपके पास।
सुप्रभात!!


सुबह की यह किरण जिंदगी को रोशन कर दे,
एक नयी सुबह और नयी खुशिया भर दे,
आपका साथ हो और जिंदगी मुस्कुरा दे!
सुप्रभात!!


सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ,
सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबु के साथ,
मुबारक और आपको,
एक नये सुन्दर और,
कामयाब दिन की शुरुआत!
सुप्रभात!!


सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!
सुप्रभात!!


सुबह की हल्की सी ठण्ड में,
फूलों की रंगोली सजी थी,
सुबह की पहली किरण के साथ,
आँखों के खुलते ही आपको याद किया,
तो दिन की शुरुआत अच्छी हुई थी!
सुप्रभात!!


सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे,
उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे,
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे,
इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे!
सुप्रभात!!

सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस,
नहीं तो गर्मी लगेगी आपको!
सुप्रभात!!


सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया!
सुप्रभात!!


सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी ख़ास को याद करें,
किया जो फैसला सुबह की शुभकामनायें देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें!
सुप्रभात!!


हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेकर आई पैगाम हमारा,
जागो,
उठो,
तैयार हो जाओ मामू,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा!
सुप्रभात!!

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *