Salasar Balaji Quotes Hindi | सालासर बालाजी कोट्स

We love to share god’s quote as good morning to our loved one in our day start. Each quote has worship of god Hanuman with Rama lyrics. We have brought a app on Salasar Balaji where you can design & share Salasar Balaji Hindi Quotes(Slogan) as DP or photo frame. You can put your name on card with your photo and share it to your friends and family members on social sites.

आस रख बुलाएगा, ये सरकार दर अपने, अबकी बार नहीं तो अगली बार, सच कर देगा सपने।


किस्मत वालों को मिलता है, तेरा दर बालाजी, वरना ख्वाहिश तो हर किसी की होती है, तेरे दर आने की।


बाबा किरा आपारों, आपा किरा बाबा रा।


जय श्री बालाजी, भक्तों जयकारा लगाते चलो, बाबा के गुणगान गाते चलो।


सालासर की बात हो, भजन मंडली साथ हो, डरने की कोई बात नहीं, जब स्वामी खुद रघुनाथ हो।


मत घबराओ बाधा से, दूर स्वयं हो जाएगी, जब संकट मोचन नाम लिया, यह मिट्टी में मिल जाएगी।


गायो हँसो और हँसाओ, ये नायाब जिंदगी मिली है, बड़े खुशकिस्मत हो जो बालाजी की बंदगी मिली है।


क्या हुआ जो गरीब है, पर बालाजी के तो करीब है, हर साल जाते है सालासर, यह तो हमारे नसीब है।


पास आइये जरा करीब आइये, अब झूमकर मेरे साथ गायो, मैं सेवक हूँ बाला सदा से ही तेरा, करता हूँ विनती नाथ मेरे आयो।


रामनाथ के रसिया प्यारे, मेरे बाला की क्या बात है, नाचे और नचावे सबको, भक्तों के वो साथ है।


सालासर का धाम प्यारा, अब दूर नहीं वो पास है, वह स्वामी हम सेवक उनके, मिलने की अब आस है।


वंदना करो श्री राम की, जो बालाजी के नाथ है, रीझ जाये श्री राम जी, तो बाला जी भी साथ हैं।


प्रेम प्याला रामनाथ का, सबको बहुत भाता है, बड़े प्यार और श्रद्धा से, जो बाला – बाला गाता है।


आइये पधारिये बालाजी मेरे पास। तुम स्वामी मैं दास हूँ, तुम हो मेरे ख़ास।


बंधन प्यार का बंधा ही रहेगा, नाता बाला से सदा ही रहेगा।


मुझे प्यार मिला सत्कार मिला, अब इधर उधर मैं भटकूँ क्यों, मुझे खुशियों को अम्बार मिला।


मुझे ख्वाहिश नहीं दुनिया की, ना घर चाहिए न बसर चाहिए। हों नज़रे इनायत मेरे बाला की, मुझे उनकी कृपा की नजर चाहिए।


मैं महिमा तेरी ही गाता रहूँ, और द्वारे पे तेरे आता रहूँ। ऐसी शक्ति मुझे बालाजी मिले, तेरी महिमा सदा गुनगुनाता रहूँ।


प्यार मिला सत्कार मिला, मुझे बाला जैसा यार मिला। मुझे नाज है अपने कर्मों पर, है साथी सदाबहार मिला।


प्रेम प्यार का नारा है, जब साथी बाला हमारा है। चालो भक्तों सालासर चालो, ये ही लक्ष्य हमारा है।


पैदल यात्री प्यार से बोलो, बालाजी मानै प्यारो सै। दुनिया री सब बातां झूठी, बाला साथी म्हारो सै।


प्रेम प्यार सूं भजन किये जा, बालाजी सूं लग्न किए जा। आओ मिल सालासर चाला, मन माहीं तूं यत्न किए जा।


हर जगह हर वक्त, यह सरेआम कहता हूं, बालाजी के नाम से हर काम करता हूं।


पैदल यात्री संघ गाता रहे, सालासर हर साल जाता रहे, यही मांगते हैं सदा बाला से, हमारा तुम्हारा यह नाता रहे।


वाणी से यह गान हो, बालाजी का ध्यान हो, प्रेम प्यार से कहता हूं, यह दिल में अरमान हो।


सालासर चल के प्यारे, हो जाएंगे वारे न्यारे, मन की मुरादें पूरी होगी, खुल जाएंगे भाग्य तुम्हारे।


जय जय बाला जय जय बाला, खुल जाए किस्मत का ताला, बड़ी अनोखी चाबी है यह, हो जायेगा किस्मत वाला।


बोलो जय महावीर की, ज्ञानी ध्यानी धीर की, गदाधारी बलवीर की, शूरवीर रणवीर की।


बालाजी की जय होवे, बजरंग बली की जय होवे, हनुमान यति की जय होवे, जो बोले सदा अभय होवे।


बालाजी से प्यार किए जा, सुबह शाम हरवार किए जा, प्रेम प्यार का मिला खजाना, इसका तो भंडार किए जा।


भाव के भूखे हैं बालाजी, सवामणी की कोई बात नहीं भावों से लगता है भोग उनको, दिखावा और जज्बात नहीं।


ये भरोसा हैं मुझको, बालाजी आएंगे जरुर, प्यार अपना भक्तों पर, लुटाएगे जरुर।


बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है, नहीं मुझसे रूठना कह रहा दीवाना है, बालाजी…रखलो शरण बालाजी।


अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, मेरी विनती सुन लो हे दुःख-भंजन। जय श्री राम! जय हनुमान!


स्वार्थ के संसार में ये ही एक हमारा है, हर भगत हक़ से कहता बालाजी हमारा हैं।


कौन कहता है की भगवन नजर नहीं आता? सिर्फ वही तो एक नजर आता है, जब कुछ और नजर नहीं आता।


अपना तो एक ही ठिकाना बालाजी का द्वारा, हर घडी हर पल हमें तो बालाजी का ही सहारा।


दिखावा है ये धन दौलत, इसे बस प्रेम भाता है! अगर प्रेम हो साचा तो ये खुद चलकर आता है।


तुझे देख ले जो खुद को ही भुला दे, तेरा रुप सबको दीवाना बना दे


बालाजी तुम बडे़ दयालु हों, ना और कोई हमारा हैं। मुझे एक तेरा सहारा हैं, तू संकट मोचन वारा है।


भलें बुरे की सोच तुम्हें है, लिया तुम्हारा शरणा हैं। जेहि विधि होय नाथ हित मोरा, अब जो है तुम्हें ही करना है।


दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।


एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।


पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ.. थोड़ा सा श्याना हूँ, पर महावीर तेरा ही दीवाना हूँ..!! जय बजरंगबली!!


संभालो इस दास को दाता, भरोसा बस तुम्हारा हैं। तु ही मंजिल मेरी बाबा, तु ही मेरा गुजारा है।


खुशबु बनी रहे जीवन में, बालाजी के नाम की, मन मानस को लगी सुहानी, चर्चा सालासर धाम की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *