50+ गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं

भारत में मनाये जाने वाले त्योहारों में से एक मुख्य त्यौहार है। यह त्यौहार दस दिनों तक चलता है इसमें गणेश की मूर्ति को घर पर स्थापित किया जाता है और बहुत ही आनंद और स्नेह के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया जाता है। यह त्यौहार महाराष्ट्र और विशेष रूप से पुणे और मुंबई में बड़े पैमाने पर है जहां भगवान गजानन की विशाल मूर्ति और रैली निकली जाती हैं।

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे, गणेशजी से बस यही दुआ है, आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


गणपति बप्पा आये हैं, साथ खुशहाली लाये हैं, गणपति जी के आशीर्वाद से, हमने सुख के यह गीत गाये हैं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाऐं।


गणपति जी का सर पे हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो, खुशियों का हो बसेरा, मंगल हर काम होगा तेरा। गणेश चतुर्थी की शुभकामना।


करके जग का दूर अंधेरा आये लेकर खुशियां साथ, गणपति जी की होगी कृपा, है सर पर उनका हाथ। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता सब के जीवन में उत्साह का संचार करें समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें, सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


गणेश उत्सव के पावन पर्व में आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो, जीवन में आपको सफलता मिले। आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।


सांसे थाम कर रखो, कुछ हलचल होने वाली है ढोल ताशे की आवाज़ से गणपति बप्पा आने वाले है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


पग में फूल खिले हर ख़ुशी आपको मिले, कभी ना हो दुखों का सामना यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है, प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और अपनों की शुरुआत आप से होती है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


अंधेरा दूर हुआ रात के साथ नई सुबह आई बधाई लेकर साथ, अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं साथ लाया है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


एक दंत जय मोरया, गौरी सुता जय मोरया जय लंबो दारा मोरया, आगरा देवा जय मोरया गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।


गणपति बप्पा मोरिया काम धंधा न हो रिया, पैसा न आ रिया, खर्चा होता जारिया समझ नहीं आ रिया, हे बप्पा मोरिया भगत थारा रो रिया बोलो गणपति बप्पा मोरिया


हर दिल में गणेश जी बसते हैं हर इंसान में उनका वास है तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


भक्तो के जीवन में करते है, सुखों का आगाज, भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन- दुखियों के भाग्य विधाता। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


गणेशा आपके हर मनोरथ करे पूर्ण, जो भी भक्ति इनकी करे उसका जीवन हो सुख-सम्पति सम्पूर्ण। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है..। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हरदम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम..। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा, नित करूँ मैं पूजा तेरी..। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया, कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया..। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


परंपरा हम भी निभाते है, मोरया की वंदना हम भी करते है नगाड़े गर्व से बजाते है, बाप्पा को भी नचाते है इसलिए तो कहता हूं, बप्पा- बप्पा मोरया गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना। गणपति बप्पा मोरया..। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं जो भी आता है गणेश के दरबार, कुछ न कुछ जरुर मिलता हैं..। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


गणेशजी का रूप बड़ा निराला हैं, चेहरा भी कितना भोला-भाला हैं जिस पर भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने ही तो सम्भाला हैं..। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।


चलो ख़ुशी सरेआम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए, खुशिया बाँट के हर जगह आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए..। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।


एक, दो, तीन, चार गणपति की जय- जयकार, पाँच, छः, सात, आठ गणपति है सबके साथ..। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।


खुशियो की सौगात आए, गणेश जी आपके पास आए, आपके जीवन में आए सुख संपति की बहार आए जो गणेश जी अपने साथ लाए… गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।


रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार, जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला..। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं।


सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार, आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश जी आपके द्वार गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं ।


आपका और खुशियो का जन्म- जन्म का साथ हो आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो, जब भी कोई मुश्किल आए, मेरे दोस्त गणेश हमेशा आप के साथ हो गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं ।


आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आख़िर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं ।


गणेश उत्सव के पावन पर्व में; आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो; जीवन में आपको सफलता मिले। आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!


गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर; विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन; हर कोई हो स्नेह से बंधा; मन की भक्ति कर दे अर्पण। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!


आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो।। आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो।। जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं


शिव और पार्वती के पुत्र, आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर, करने आपकी कामना पूर्ण, स्वागत करो गणपति जी का।


संकट को जो हरता है, अमंगल को मंगल करता है, खुशियों से झोली भर देता है, गणपति जी जब घर आते है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं


निराला सजा है मेरे बाबा का दरबार, भक्तों की लगी है कतार, हो रही है सबकी मनोकामना पूर्ण, आप भी पधारें गणेश जी के दरबार गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई


मां पार्वती के दुलारे, गणपति जी हमारे, आ रहे है मूषक की सवारी करके, सब भक्तों के दु:ख हरने। गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई


तेरी भक्ति तो वरदान है, जो कमाए वो धनवान है, बिन किनारे की कश्ती है, वो देवा तुझसे जो अन्जान है। गणपति बप्पा मोरया


सबसे पहले आप का पूजन होता, महलों में भी आपके नाम का गणेश द्वार होता, सबसे प्यारे सबसे कृपालु मेरे गणपति बप्पा। हैप्पी गणेश चतुर्थी


वो कृपालु है, वो दयालु है, सच्चे मन से जो भी जाता है, गणपति जी के दरबार, वो खाली हाथ कभी नहीं लौट के आता है! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।


बप्पा की भक्ति, हर विघ्न से मुक्ति बप्पा का आशीर्वाद, हर जन्म आपके साथ गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।


मूषक की सवारी तेरी, हर घर में पहरेदारी तेरी, तेरे बिना कोई काज ना होय, तेरी ज्योति कभी ना हारी। हैप्पी गणेश चतुर्थी


सबसे बड़े ज्ञाता, सबसे बड़े दाता, सबके है भाग्य विधाता, गणपति बप्पा मोरया।


गणपति बप्पा जब भी आते, भर जाते है खुशियों से झोली, आर्शीवाद देकर ले जाते है, दु:खों की टोली।


मीठे है लड्डू, मीठा है भोग, प्यार से बोल मीठे-मीठे बोल, गणपति बप्पा मोरिया। बच्चों के हो दोस्त तुम, बड़ों के दिल में तुम, गणपति बप्पा आओ, हर घर में तुम। हैप्पी गणेश चतुर्थी


भक्तों का प्यार है, गली-गली में जय-जयकार है, गणेश जी का त्यौहार है, खुशियों की बहार है, गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई


देवों के देव गणपति बप्पा, जिस घर पधारे सुख-समृद्धि होए, जो मन से पुकारे बप्पा को, उसके साथ हर पल गणपति होए।


गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में.. आपका जीवन सुख शांति.. धन-धान्य से समृद्ध हो..! जो भी हो आपकी मनोकामना पूर्ण हो.. गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


गणेश जी का रूप निराला है, सब ने इनको सबसे पहले माना है, जिस पर भी आता है संकट, उसे इन्हीं ने तो संभाला है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *