Best Mahadev Status Hindi… महादेव स्टेटस संग्रह..

महादेव के भक्तों के लिए महादेव स्टेटस का एक संग्रह महादेव श्रेष्ठ स्टेटस कलेक्शन….

दुनिया की हर मोहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं, पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।


जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव का नाम आये, वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान किसी के काम आए!! हर-हर महादेव


जब मेरा महाकाल मेरे साथ है! तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है!! जय महाकाल


दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई..! तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई!! जय महाकाल


राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका, ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।


नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु, त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।


जिस्मो के चाहत की तो बस सिर्फ 2 दिन की कहानी है, मेरे भोले नाथ की तो पूरी दुनिया दीवानी है!! हर-हर महादेव


दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ, पर सिर्फ आपको महादेव हरपल अपने संग देखता हूँ। जय भोलेनाथ।


दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते, भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।


मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है, यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है, क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है, कर्म कर तू अच्छे, आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है!! जय महाकाल


जो तेज आंधियों का झोंका है, उसको किसने रोका है, कायरों के लिए जो मुश्किल है, वीरों के लिए वही तो एक मौका है!! जय महाकाल


जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। जय भोलेनाथ।


हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं, हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।


कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।


जैसे तिल में तेल हैं, ज्योँ चकमक में आग, तेरा शंभू तुझ में हैं, तू जाग सके तो जाग।


मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं, लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं!! जय भोलेनाथ।


तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे, तुम मनाना Valentine, हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।


हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही हम सबका पालनहार है.. सजा दे या माफी दे महाकाल, लेकिन तू ही हमारी सरकार है..!! हर-हर महादेव


तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना, भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा…! मैं भला हूं या बुरा हूं, लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा..!! जय महाकाल


महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा, मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।


फिदा हो जाऊं तेरी किस किस अदा पर, अदाएं लाख तेरी और बेताब दिल एक मेरा!! हर-हर महादेव


जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं..! जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!! जय महाकाल


व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं, शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको। जय शिव शंभो!


कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना, शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।


भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता, जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता!! हर-हर महादेव


बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है!! जय शिव शंकर


शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास॥ जय भोलेनाथ।


जब जमाना मुश्किल में डाल देता हैं, तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। जय भोलेनाथ।


लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें अधूरी हो, तो किस्मत अच्छी नहीं होती… लेकिन हम कहते हैं कि अगर सिर पर हाथ महादेव का हो तो हाथों में लकीरों की जरूरत नहीं होती!! हर-हर महादेव


आंसुओं को कभी आंखों में भरने नहीं देता, चेहरे पर कभी दर्द उभरने नहीं देता, इतना दयालु है मेरा महादेव, मैं टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता!! हर-हर महादेव


बहुत तकलीफ में उठाई है फिर भी मुझे कोई ऐतबार नहीं, क्योंकि इतनी आसानी से मिल जाए, ऐसा मेरे महाकाल का दरबार नही!! जय महाकाल


बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।


रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं, आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।


ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं, तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहान तुमसे हैं। जय भोलेनाथ


मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं, बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले महादेव पर भरोसा है!! हर-हर महादेव।


ना मुंह ना माया ना ममता का बंधन, जीवन से मौत तक है सब महाकाल अलख निरंजन!! हर हर महादेव।


दुनिया में हर दिन किसी का अच्छा नहीं होता, दुनिया में हर कोई नेक और सच्चा नहीं होता, इस जालिम दुनिया में करो तुम महाकाल को याद, क्योंकि मेरे महाकाल का दिया हुआ फल कभी कच्चा नहीं होता!! जय महाकाल


भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है, तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं लेता है जो दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!! जय महाकाल


गजब का खुमार छाया है भोले की भक्ति में, आज पूरी रात नाचूंगा भोले की मस्ती में..!! जय महाकाल।


क्या है हमारी औकात हमने बतलाना छोड़ दिया, भोलेनाथ जब से हम डूबे तेरी दीवानगी में तो मौत ने भी हम से टकराना छोड़ दिया!! जय भोलेनाथ


तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं, गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं, बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं, तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूं!! हर हर महादेव


मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।


हर दुख भी सुख की तरह लगेगा, जब तेरा नाता महाकाल से जुड़ेगा!! जय भोलेनाथ


जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ, वो कैसे हुआ अनाथ। जय भोलेनाथ


सूरज के बिना सुबह नहीं होती, चांद के बिना रात नहीं होती, बादल के बिना बरसात नहीं होती, महादेव आपको याद किए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!! हर-हर महादेव


ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।


आसरा इस जहां में मिले ना मिले, मुझे तो भोले का सहारा चाहिए, मुझे और कुछ मिले न मिले, तेरे दर का एक किनारा चाहिए!! जय महाकाल


वो दे तो मर्जी उसकी और ना दे तो कोई मलाल नहीं यह तो महादेव का फैसला है, इस पर कोई सवाल नहीं!! जय भोलेनाथ


कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं, हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।


जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।


घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ, श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ। जय भोलेनाथ।


महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों, ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं, पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं, हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं!! जय महाकाल


अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी, नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी, जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का, तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी!! जय महाकाल


चिंता नहीं है मृत्यु और काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!! जय महाकाल।


इस मौसम में ठंड उनको लगेगी, जिनके कर्मों में दाग है! हम तो महाकाल के भक्त हैं, भैया हमारे तो मुंह में भी आग है!! जय भोलेनाथ


वो तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था, और वो डूबते-डूबते भी तैर गए जिन पर महाकाल मेहरबान था!! जय महाकाल


यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।


जमाने का रंग फिर उस पर नहीं चढ़ता, जिस पर महादेव के प्रेम का रंग चढ़ जाता है, वो सभी को भूल जाते हैं, जो महादेव का हो जाता है!! हर-हर महादेव


सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए, तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए!! जय भोलेनाथ।


काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक, शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।


मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं, जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ!! जय महाकाल


आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को, हजार जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।


मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत, जिस रास्ते पर तू चल रहा है, उस रास्ते पर मैंने धूल उड़ा रखी है!! जय भोलेनाथ।


नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना, भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।


ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार, मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है, मेरे लिए महादेव का त्यौहार…!! जय भोलेनाथ


रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं, जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।


महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो, महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो!! जय महाकाल


वीभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शंकर हूँ, मैं अघोर हूँ।


हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।


काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।


महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों, ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं, पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं, हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं!! जय महाकाल


जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं! जमाना उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!! जय महाकाल


तुम पूछ लेना सुबह और शाम से, ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से!! हर-हर महादेव।


किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं। जय भोलेनाथ।


भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को, क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी लेकिन बेवफाई नहीं!! हर-हर महादेव


बस इतना सा हुनर सीखना है, जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है!! हर-हर महादेव


जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता! जब तक न पड़े हथौड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता!! जय भोलेनाथ


सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं। जय भोलेनाथ


कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।


ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।


भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है, तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं लेता है जो दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!! जय महाकाल


झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं, भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं!! जय भोलेनाथ


तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है, लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है, हम भी मुस्कुरा कर कह देते हैं महादेव! हर-हर महादेव


कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता, बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।


शिव ही दीपक, शिव ही बाती, शिव जो नही, तो सब कुछ माटी। नीलकंठ ‎महादेव की जय, ॐ नमः शिवाय


हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ, जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।


उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब, महादेव के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है, यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते, हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है!! जय महाकाल


ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं, मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।


मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना, शर्त ये है कि गलियां मेरे महादेव की हों!! हर-हर महादेव


कण-कण में मेरे महाकाल का वास है! वो पापियों से दूर और भक्तों के पास..! जय श्री महाकाल।


अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है, तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है!! जय भोलेनाथ।


मर-मर के तू लाख जन्म ले ले, हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा! आरंभ तेरा तुझसे है, अंत में तू महाकाल के पास जायेगा!!


प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी, दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी, जो कहते हैं भगवान नहीं है दुनिया में, शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन में महाकाल की चौखट नहीं देखी!! जय महाकाल

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *