Republic Day Best Wishes Quotes in Hindi

26 जनवरी 1950 को हमारा भारत देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया गया था। यह भारतीय जनता के लिए स्वाभिमान का दिन था। यह दिन भारत के गणतंत्र बनने की ख़ुशी में बनाया जाता है। गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है। इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आएं है रिपब्लिक डे की 10 बेस्ट शुभकामनायेँ जिन्हे आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों तथा सभी जानकारों को भेजकर उन्हें रिपब्लिक डे की बधाई दे सकते है।

चाँद में आग हो अम्बर क्या करे, सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे, मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा, कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।


कभी सनम को छोड़ के देख लेना! कभी शहीदों को याद करके देख लेना! कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो! देश से कभी इश्क करके देख लेना! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


लिख रहा हूं मै अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा, मै रहूं या ना रहूं पर ये वादा है तुमसे मेरा मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा


वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना देश हैं कीमती उसे नीलाम ना करना!!


तिरंगा हमारा हैं शान-ए-जिंदगी वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें..!! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


भारत देश हमको जान से प्यारा है! हिन्दुस्तानी नाम हमारा है। न वर्षा में गलें, न सर्दी से डरें, न तपें गर्मी से हम फौजी इस देश की शान है..!! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


संस्कार, संस्कृति और शान मिले; ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले; रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर; मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले। गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।


अपने वतन का हर दम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ। गणतंत्र दिवस की बधाई!


गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमा में देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिल के करें दुआ, कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


मेरा तन, मन और धन इस देश के काम आयें, आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें


मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ!! जय हिन्द, जय भारत!


जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को, हैप्पी रिपब्लिक डे!!


आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये, अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये..!


संवैधानिक प्रतिबद्धता भारतीय गणराज्य की सबसे गहरी और सक्षम विशेषता है। आइये हम दिल और आत्मा के साथ इसकी घोषणा का दिन मनाएं। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें


चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से, ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है!!


भारत भूमि है महान इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले, रंग यहाँ के है दो चार भारत भूमि है महान, माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और, भारत भूमि है महान। हैप्पी रिपब्लिक डे!!


हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे, तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे, कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ, उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वह हौसलें भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए!!


वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये दिल एक है जान एक है हमारी हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी!!


आबरू वतन की आज यूं बचा के लाये है, फ़ौज अपनी यूं लड़ी की दुश्मन को हरा के आये है, दुश्मन के काफिलों को हम आग में जला के आये है, सपूत-ऐ-हिन्द बन के दुश्मन को राख में मिला के आये है, हैप्पी रिपब्लिक डे!!


छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे मिलकर नयी कहानी, हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


भारतीय होने पर करिए गर्व मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ घर पर तिरंगा लहराओ! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ| मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ||


आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुश नशीब होता है वो खून जो देश के काम आता है गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!


जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है, और तुम सो रहे हो… उठो, बदला लो, वो एक sms करेंगे तुम पांच करो, तहस-नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को||


दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिंट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी। हैप्पी रिपब्लिक डे!!


जब गिरे धरा पर, कर्तव्य निभाकर भारत के खातिर सब लहू बहाकर जब अमर तिरंगा ओढ़े लौटे अपने घर द्वार-द्वार गूँजा भारत माता की जय का स्वर


अनेकता में एकता ही इस देश की शान है! इसलिए मेरा भारत महान है! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है! कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


चढ़ गए जो हंसकर सूली खायी जिन्होंने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं||


हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो, और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब, जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो।। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।


ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं। गणतंत्र दिवस की बधाई!


अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए एक बार मरकर देखो वतन के लिए तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए


मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा आँचल में गंगा लायी है सब पुण्य, कला और रत्न लुटाने देखो भारत माता आयी है… भारत माता की जय…


तिरंगा लहरायेंगे, भक्ति गीत गुनगुनाएंगे, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।


आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की, जाति अलग, धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है, भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है। हैप्पी रिपब्लिक डे!!


तीन रंग का है तिरंगा ये ही मेरी पहचान है! शान देश की, आन देश की हम तो इसकी ही सन्तान हैं!! भारत माता की जय!


राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे। गणतंत्र दिवस की बधाई!


जब देश में थी दिवाली, वो खेल रहे थे होली! जब हम बैठे थे घरो में, वो झेल रहे थे गोली! क्या लोग थे वो अभिमानी, है धन्य उनकी जवानी! जो शहीद हुए है उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी! हैप्पी रिपब्लिक डे!


हम हाथ मिलाना भी जानते है और हाथ उखाड़ना भी हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!


लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान, कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।


कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है यह देश है उन दीवानों का यहां हर बंदा अपने वतन पे मरता!!


वो फिर आया है नये सवेरे के साथ, मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ, वो तिरंगा कितना प्यारा है, वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा, आने ना देंगे उस पे आंच!!


फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब, पूछ के की नहीं जाती! वंदे मातरम्!! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है मैं हिन्दुस्तान का हूं और हिन्दुस्तान मेरा है!!


भारत माता तेरी गाथा! सबसे ऊँची तेरी शान! तेरे आगे शीश झुकायें! दे तुझको हम सब सम्मान! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना, देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना, यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना। हैप्पी रिपब्लिक डे!!


करता हूँ भारत माता से गुजारिश, कि तेरी भक्ति के सिवाय कोई बंदगी न मिले, हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी जिंदगी न मिले..! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


नफरत बुरी है न पालो इसे! दिलो में खालिश है! निकालो इसे, न तेरा, न मेरा, न इसका, ये सबका वतन है संभालों इसे, हैप्पी रिपब्लिक डे!!


आजाद भारत के नालायक जवानों, अगर आज वैलेंटाइन का दिन होता, या फ्रेंडशिप दिन होता, तो इनबोक्स फुल होता, चलो जल्दी से उठो और सबको गणतंत्र दिवस की बधाई दो! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


न सर झुका है और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें… सच में ज़िन्दगी है वही… गणतंत्र दिवस मुबारक हो!


सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा! हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा!! जय हिन्द, जय भारत!


शहीदों का सपना जब सच हुआ हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ आओ सलाम करें इन वीरों को जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।


ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!!


इतना सुन्दर जीवन दिया हमें, कई लोगो की कुर्बानी ने फैशन ने अंधा कर दिया हमें, जोश भरी जवानी में क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!


ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग, कुछ तो करो इसके लिये दबंग, जियो शान से भरो उमंग, लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग!!


मेरा मुल्क मेरा देश, मेरा यह वतन शांति का उन्नति का, प्यार का चमन.. हैप्पी रिपब्लिक डे!!


मौत के बाद तो सभी सकून पा लेते है! देश की खातिर जो जीतें है! ज़िंदगी वो ही जीतें है खून तो हर एक की रगो मैं दौड़ता है! मगर लहू वही होता है जो देश के काम आता है! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायेंगे, भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे, आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।


इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना। लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़द की हमने, उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।


जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरि, जहां धर्म की आशा हैं सर्वोपरि ऐसा हैं मेरा देश हिंदुस्तान, जहां देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि। आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई!


जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर, शान भी कर दी हमने वतन के नाम पर, कुर्बानियों से पाई है हमने आजादी, हमारा वतन तो लाखों में एक है, आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


वतन के रखवाले हैं हम, शेर-ए-जिग़र वाले हैं हम, मौत से हमें क्या डरना, मौत को बाँहों में पाले हैं हम! जय हिन्द


दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझ में जान है, हैप्पी रिपब्लिक डे!!


खुशनसीब होते है वो जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग अमर शहीद हो जाते है, करता हूँ तुम्हे सलाम ऐ वतन पर मिट जाने वालो, तुम्हारी हर साँस के कर्ज़दार है हम देश वाले! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम शामिल, गुज़रते रहना है हमको सदा ऐसे मुकामो से, जय हिन्द, जय भारत!


ना पाल हिन्दू-मुस्लिम का बैर ना बना भारत माता को इतना गैर उसके दिल में सभी समान हैं सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं।


दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान, सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास, इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास, गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ||


वीरों की मौत झकझोरती हैं मुझे, उनकी माताएं, पत्नियां कोसती हैं मुझे, सब शांति से सहकर ऊँचाइयों पर लहराता हूँ, यू ही नही मैं तिरंगा बन जाता हूं!!


लंदन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान, सरे जग में कहीं न मिल्या दूजा हिन्दुस्तान..


तिरंगा मिले कफन में मुझे यही उपहार होगा तेरा हर जीवन तेरे आँचल में खिले यही अरमान होगा मेरा


जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


मरना है तो वतन के लिए मरो, कुछ करना है तो वतन के लिए करो, अरे टुकड़ों में तो बहुत जी लिये, अब जीना है तो मिल कर वतन के लिए जियो! जय हिंद!! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें! जय हिन्द


मन में सारी बातें छिपाये रखना, अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना, क्योंकि हम भारत के वासी है, वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को, की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना!!


काँटों में फूल खिलाएं, इस धरती को स्वर्ग बनायें, आओ सबको गले लगायें हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।


भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान, दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान, सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास, इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!


देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है


मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिन्दा रहूं इस मातृ-भूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये! जय-हिन्द! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! गणतंत्र दिवस की बधाई!


मेरा भारत सब देशों से महान है, नहीं है ऐसा कोई अन्य देश, युगों बीतने पर भी वैसा ही है परिवेश, विभिन्नता में एकता के लिए प्रसिद्ध है हर प्रदेश, प्रेम, अहिंसा, भाईचारे का जो है देता संदेश, हैप्पी रिपब्लिक डे!!


असली गणतन्त्र तभी बनता है जब सविधान से निकलकर आम लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को हम पर मान हो जाए|| गणतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं


ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा..!! मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए, कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


परिवर्तन का नेतृत्व करें और एक वास्तविक भारतीय बनें। जय हिन्द !


क़दम बढ़ाओ, हाथ मिलाओ, एकता में शान है, हिंदुस्तान की हम पहचान है, हिंदुस्तान हमारी जान है, जायेंगे जिस और भी, रहेगें हम हिंदुस्तानी, कर्म से, धर्म से, आगे होंगे हिंदुस्तानी, हैप्पी रिपब्लिक डे!!


चलो फिर से आज वो नजारा याद करें। शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद करें। जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे। देशभक्तों के खून की वो धारा याद करें।।


आओ देश का सम्मान करें! शहीदों की शहादत याद करें! एक बार फिर से राष्ट्र की कमान! हम देशवासी अपने हाथ धरें! आओ गणतंत्र दिवस का मान करें। हैप्पी रिपब्लिक डे!!


वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई खुशबु इसकी सातो जन्म में! गणतंत्र दिवस की बधाई!


कर जज्बे को बुलंद जवान! तेरे पीछे खड़ी आवाम! हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे। आजाद ही रहे हैं आजाद ही मरेंगे। हैप्पी रिपब्लिक डे!!


तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो, इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जिस देश में पैदा हुए हो तुम… उस देश के अगर तुम भक्त नहीं… नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं… वन्देमातरम !!


कोई न पूछो की क्या हमारी कहानी है। हमारी पहचान है बस इतनी कि हम हिंदुस्तानी हैं। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये !


वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए, रखते हैं हम भी वो हौंसला, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए


आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है, वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है !


क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिक्ख, क्या ईसाई भारत माँ ने कहा हैं हम सब हैं भाई-भाई


अब तक जिसका खून न खौला! वो खून नहीं, वो पानी है! जो देश के काम ना आये! वो बेकार की जवानी है भारत माता की जय!


सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ, दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!! हैप्पी रिपब्लिक डे!!


हमारा जीवन रंग से भरा है मुझे आशा है कि यह 26 जनवरी आपके जीवन में और अधिक रंग जोड़ेगी। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ !


गणतंत्र दिवस का मौका है, इन्क़िलाब को और मजबूत बनाना है.. कभी ना भूलेंगे इस मिट्टी के कर्ज़ को हम, हमें सपनों का हिन्दोस्तां बनाना है…


महज़ किरदार ही क्यों खुद में एक कहानी बनो हिंदू-मुस्लमान तो ठीक है, पर पहले एक हिंदुस्तानी बनो। आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ


इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।


इंसाफ की डगर पर, बच्चों दिखाओ चल के ये देश हैं तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *