बेस्ट हनुमान हिंदी भक्ति कोट्स – Hanuman Bhakti Quotes

श्री राम भक्त हनुमान कलयुग में अवतारी भक्तों संकट हरने वाले है इनके सिमरन से सारे कष्ट और दोष, भय नष्ट हो जाते है।

मुझे बाबा इतना काबिल बना दो, प्रेम की ज्योति दिल में जला दो, ऊँगली उठा कर कोई न कहे, भक्तों के भक्ति में कमी रह गई।


ले लो दो-अक्षर का नाम, सफल तेरे हर काम होंगे, जहां होगी राम नाम की चर्चा वहां हनुमान भी होंगे!! जय श्री राम, जय हनुमान!


जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न करलूं मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं..! जय बालाजी🌸


कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।


पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ.. थोड़ा सा श्याना हूँ, पर महावीर तेरा ही दीवाना हूँ..!! जय बजरंगबली!!


मेरे बाबा अब उतर ही गए हो दिल में, तो बस इतना बता दो, तड़पाते रहोगे यूँ ही या कभी गले भी लगाओगे।


ऐ मेरे मालिक तुझको कुछ बनाना ही है तो, मुझे शून्य बना दें ताकि जिससे भी जुड़ जाऊ, वो दस गुना हो जाये।


भर गयी झोली मेरी, तेरे नाम की दोलत से अब कोई फरक नहीं, इस दुनिया की ज़िल्लत से! जय बजरंगबली!


जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।


तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही..!! जय बजरंगबली जय बालाजी…🙏🌸


मतलब की ये दुनियादारी, मतलब की सब रिश्तेदारी, घर परिवार है बाबा के भरोसे, कर ली है बाबा से यारी।


कोई ग़ज़ल सुनकर क्या करना, यूँ बात बढ़ा कर क्या करना, तुम मेरे थे तुम मेरे हो, दुनिया को बता कर क्या करना।


मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है पवन पुत्र, और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है..!! 🙏जय श्री राम, जय हनुमान…🙏


जिस-जिस ने इस द्वार पर माथा टेक कर बाबा की कृपा महसुस की, उसकी संवर गई जिंदगी।


कोई और देव नहीं बालाजी जैसा ☝ दूजा, कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की 🙏पूजा, जिस घर होता राम-नाम का जाप, वहाँ ना रहता कभी संताप…🙏 🌼🌸जय बजरंगबली!!🌼


सब कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना डंका बजता हैं। मैंने कहा भाई में कुछ नहीं करता, बस हर महीने सालासर हो आता हूँ, और घर पर झोलिया भरी मिलती है।


🚩ना गिन के दिया, ना तोल के दिया, मेरे बाबा ने जिसे भी भी दिया, दिल खोल कर दिया..! 🚩जय श्री राम🚩 🚩जय बालाजी🚩


अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन-रात वन्दन!


हर-पल हर-क्षण, देता बाबा सहारा हैं, पलक पावडे बिछाये बैठे, भक्तों को कितना प्यारा हैं॥


बालाजी भक्ति की छाँव में दुखों को भुलाओ, सब मिलकर प्रेम भक्ति से बाबा गुण गाओ।


श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ, जय वीर बजरंगबली की जय!


अपना तो एक ही ठिकाना बालाजी का द्वारा, हर घडी हर पल हमें तो बालाजी का ही सहारा।


स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल बालाजी का वंदन करते हैं..।


बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम, दुनिया रचने वाला भगवान है, संकट हरने वाला हनुमान है, जय बजरंगबली!!!


अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, मेरी विनती सुन लो हे दुःख-भंजन। जय श्री राम! जय हनुमान!


ये दुनिया जो रचे वो भगवान है, संकट जो दूर करे वो हनुमान है, जिससे रूठे ये सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार है!


हे बजरंगी!🙏 तेरी पूजा 🌷 से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान 😇 होता है, रामजी 🚩 के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है… जय बजरंगबली!!🌼🌸


भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,😢 सुन लो अर्ज़ अब तो बाबा मेरी,🙏 हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,🙏 पूरी कर दो तुम कामना मेरी🙏


असंभव को संभव करते हो, हर विपदा का हल निकालते हो, हर सुख दुःख में साथ नजर आते हो, तभी तो तुम संकट मोचन कहलाते हो।


प्रभु मुझ पर दया करना, मैं तो आया हूँ शरण तिहारी, तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत, जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी!


जिंदगी तो अँधेरे जैसी ही थी मेरे बाबा, रोशनी तो हमारी जिंदगी में बस एक तेरे आने से हुई है। जय श्री बालाजी


जाने अनजाने में ऐसा एक काम हो गया, मेरे जिंदगी का मालिक महावीर हनुमान हो गया।


नैया डोल रही है मेरी, बालाजी अब करो न देरी। तेरे पार उतारने से उतरेगी, ये डोलती नाव मेरी।


हनुमान तुम बिन राम 🚩 हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे, माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे… जय बजरंगबली!!🌟


जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी, तुमको सब कहते बाबा संकट मोचन, क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन!


भटक कर सब जगह देखा, मगर तुझसा नहीं पाया। इसलिए बाबा मैं चलकर तेरे दरबार में आया॥


एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।


संभालो इस दास को दाता, भरोसा बस तुम्हारा हैं। तु ही मंजिल मेरी बाबा, तु ही मेरा गुजारा है।


बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है, नहीं मुझसे रूठना कह रहा दीवाना है, बालाजी…रखलो शरण बालाजी।


बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, रामजी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।


तुझे देख ले जो खुद को ही भुला दे, तेरा रुप सबको दीवाना बना दे


यह द्वार कोई मामूली द्वार नहीं साहब, इस द्वार की एक सीढ़ी चढ़ते ही, हर कष्टों का निवारण हो जाता है।


ज़माना जब भी मुझे मुश्किल में डाल देता है, मेरा बाबा हजारों रस्ते निकल देता है। जय श्री बालाजी


बालाजी तुम बडे़ दयालु हों, ना और कोई हमारा हैं। मुझे एक तेरा सहारा हैं, तू संकट मोचन वारा है।


स्वार्थ के संसार में ये ही एक हमारा है, हर भगत हक़ से कहता बालाजी हमारा हैं।


जिंदगी के दो पहलु हैं, एक दिन आपके हक़ में है और एक आपके दिन खिलाफ। जिस दिन आपके हक़ में है उस दिन गुरुर मत करना, और जिस दिन खिलाफ है थोड़ा सब्र रखना।


आज मंगलवार हैं महावीर का वार हैं, साचें मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार हैं॥ जय श्रीराम जय हनुमान संकट मोचन जय हनुमान!!


हाथ जोड़ कर करूँ विनती, प्रभु राखियो मेरी लाज, इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार..


कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने “महावीर” उनका नाम है! जय हनुमान!!


हे बालाजी!🙏 तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख 👁 मिलाये किसकी है मजाल,😏 सूरज 🌞 को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल…😲 🌼आप पर बालाजी जी की कृपा बनी रहे,🌼 जय बजरंगबली!!🌸


दरबार अनोखा, सरकार अनोखी, सालासर वाले की हर बात अनोखी। कहता स्वामी जो बोले “जय श्री राम” उसकी ये लाज रखता चोखी।


चल रहा हूँ धूप में तो महावीर तेरी छाया है, शरण है तेरी सच्ची, बाकी तो सब मोह माया है..!! जय बजरंगबली, जय श्री बालाजी।


तुम पर भरोसा किया तो गलत क्या किया, प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया। जिन्दगी मेरी अब तेरे नाम हैं बाबा, ये स्वीकार किया तो क्या गलत किया। जय श्री बालाजी


हे बालाजी तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल।।


करो कृपा मुझ पर हे बालाजी, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम, जग में सब तेरे ही गुण गाते जी, अब मेरे भी दुखड़े हरलो पवनपुत्र हनुमान।


बजरंगी तेरी पूजा 🙏 से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, रामजी 🚩 के चरणों में ध्यान होता है,🙏 इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है, 🌼🌸


ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है, मैं जो भी माँगू मेरा बजरंगबली वो मुझको चुपके से दे जाता है..!! जय महावीर हनुमान!!


कभी सालासर जाकर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना, ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी, मेरे बाबा के साथ कुछ लम्हे बिता कर देखना।


बाबा की तारीफ करुं कैसे, मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं, सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना, मेरे बाबा जैसा कोई और नहीं..!! जय श्री राम जय बालाजी!


सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली, राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के कर्ता प्रभु आप हैं।


सर उठा के चलते हैं, हनुमान की महेरबानी हैं, महावीर की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं..!! जय बजरंगबली!!


इस लायक में नहीं था, फिर भी बाबा तूने खूब दिया है ये तो प्रेम है तेरा, खुशियों से दामन भर दिया।


निराश मन में आशा तुम जगाते हो, न दीन दुखियों का कष्ट तुम मिटाते हो, राम जी का नाम सबको सुनाते हो, न अब में भी आ गया शरण तेरे, न करदो दया की मेहर राम नाम का अलख जगादो।


दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान, करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान, रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में, जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में!


तेरी मेहर का क्या है भरोसा, कब किस पर ये हो जाये, इसी आस में हम भी बैठे है, शायद हम पर भी हो जाये।


ये भरोसा हैं मुझको, बालाजी आएंगे जरुर, प्यार अपना भक्तों पर, लुटाएगे जरुर।


लाल 🔴 रंग है तन में… श्रीराम बसे 👉 उनके मन में… प्रेम गीत गए जो राम नाम का, जो झुके राम 🚩 के चरण में… वो हनुमान है मेरे मन में…😇🙏


कौन कहता है की भगवान नजर नहीं आता? सिर्फ वही तो एक नजर आता है, जब कुछ और नजर नहीं आता।


खुशबु बनी रहे जीवन में, बालाजी के नाम की, मन मानस को लगी सुहानी, चर्चा सालासर धाम की।


बुरे कर्मो का ही फल हैं, थपेड़े खा रहीं हैं कश्ती किनारे, अब मेरी नैया पार लगा दो, आन पड़ा तेरे द्वारे। जय श्री बालाजी जय श्री राम!


मै माना अज्ञानी हूँ बाबा, मगर तु तो दयालु हो, मुझे इस अज्ञानता से अब मुक्ति, दे दो तुम तो परम कृपालु हो।


मुझे हनुमान दुखड़े से बचा लोगे तो क्या होगा, पडीं मझधार में नैया निकालोगे तो क्या होगा।


बालाजी है नाम महान, बालाजी करे बेड़ा पार, जो जपता हैं नाम बालाजी, होते सब दिन एक समान!


प्यार की अनोखी मूरत हो तुम, जिंदगी की एक जरूरत हो तुम, फूल तो खूबसूरत होते ही है पर, फूलों से भी खूबसूरत हो तुम।


हनुमान का जहाँ पल-पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं, हे भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का, वो करते भजन हनुमान प्यारे का।


तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाये, तूँ दूर रहकर भी मेरे पास हो जाये। मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह, दर्द मुझे हो और एहसास तुझे हो जाये।


कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है, कुछ बोलूं तो होठों पर आपका नाम आ जाता है, कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात आपके सामने, हर सांस में अब बजरंगबली आपका एहसास आ जाता है..!! जय श्री राम जय हनुमान


जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ, मन में शंका के बीज उगाता हूँ, तब मेरे बालाजी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ! चिंता मत कर, चल तेरे सारे दुखड़े मिटाता हूँ। जय बालाजी!!


बजरंगबली तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश है, रखना हमेशा चरणों में ही, छोटी सी ये ख्वाहिश है..!! जय बजरंगबली…🌟


सुबह-सुबह ले बालाजी जी का नाम, सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम!


दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।


लोग पूछते हैं– “कौन-सी दुनिया में जीते हो?” हमने भी कह दिया- “बजरंगबली के भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है?” जय बजरंगबली!!


अखंड ज्योत है अपार माया, बालाजी की है प्रबल छाया। जय श्री बालाजी की!


सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना, बाबा मुझे न निराश करना, तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम, सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम


भलें बुरे की सोच तुम्हें है, लिया तुम्हारा शरणा हैं। जेहि विधि होय नाथ हित मोरा, अब जो है तुम्हें ही करना है।


हनुमान को खुश करना, आसान होता है, सिंदूर चढ़ाने से, हर काम होता है, श्रीराम का नारा हनुमान को, प्यारा होता है, राम-राम बोलने वाला भक्त, बाबा को प्यारा होता है।


हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया, जय बजरंगबली!!


सांसो का पिंजरा किस दिन टूट जायेगा, फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा, अभी सांसे चल रही है तो जय श्री राम बोल दिया करो, क्या पता कब जिंदगी का साथ छूट जायेगा।


गरज उठे 💥 गगन सारा, समुद्र 🌊 छोड़ें अपना किनारा, हिल ⚡ जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्रीराम 🚩 का नारा, जय श्री राम…


ये तो निश्चित हैं मेरे बाबा, छोडूं ना तेरा दरबार। मुझसे ज्यादा तू समझें, क्या हैं मुझको दरकार॥


सब सुख 😇 लहे तुम्हारी 👉 शरना, तुम रक्षक 💪 काहू को डरना 😎। आपन तेज, 🔥 सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कांपे 😱 जय बजरंगबली!!🙏


मैं और मेरे बाबा दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है, वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है, और मैं उनकी महेरबानियाँ… जय बजरंगबली!!


फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महावीर, अदाएं लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है..!! जय श्री राम! जय हनुमान!


करूं मैं बिनती 🙏 तुमसे बारंबार, कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार🙏, महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते🙏, लेकर आस तेरे दर पर है सब आते… जय बजरंगबली!!🌼


आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का, बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान का!


दिखावा है ये धन दौलत, इसे बस प्रेम भाता है! अगर प्रेम हो साचा तो ये खुद चलकर आता है।


सब पर राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै!


हे महावीर हनुमान..!! सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” न आ जाये, और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” न चली जाये..!! जय बजरंगबली🌸


मैं कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई, जब-जब मैं रोया मेरे बाबा को खबर हो गई।


चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।


क्या फर्क पड़ेगा बाबा यदि तूने मुझे सालासर बुलाये न बुलाये, भले ही शरीर नहीं जा पाए पर आत्मा तो हर पल तेरे चरणों में पाये।


घड़ी घड़ी घड़ी मत देखो, सिर्फ एक घड़ी मेरे बालाजी को देखो, जिंदगी की हर घड़ी सुधर जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *