50+ Mata Rani Status, Quotes, Messages, Shayari

Mata Rani Status, Quotes, Messages, Wishes in Hindi | माता रानी स्टेटस – Durga Maa Quotes | Navratri Mata Status – माँ दुर्गा स्टेटस…

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो, घर में सुख-शांति का निवास हो, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो. जय माता दी


माँ दुर्गा के दर पर आया है जो, कोई न कोई वर पाया है वो.


माता सबको सद्बुद्धि देना, माँ दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना. हैप्पी नवरात्री


माँ दुर्गा की चरणों में जब जाता हूँ, सच कहूँ तो बड़ा सुकून पाता हूँ, सारे मुसीबतों से लड़ जाता हूँ, जब कोई विकट दुःख आता है तो मैं माँ के चरणों में आ जाता हूँ. आप सभी को हमारी तरफ से नवरात्री की हार्दिक शुभ कामनाएं.


दुनिया कुछ देती हैं तो सुनाती हैं, माँ इतना कुछ देकर भी चुप रह जाती हैं. बोलो जय माता दी


पापियों के पाप को करती है नाश, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं.


माँ के दरबार में गाते हैं, दुःख के बाद सुख आता हैं सबको बताते हैं. जय माता दी


माता-पिता, रिश्तेदारों, परिचितों को भेज कर “Chaitr Navratri” की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर दें…


जब इंसान का दुनिया से जी भर जाता हैं, तब उसको माँ का दरबार ही नजर आता हैं.


जब तक हृदय में “मैं” था तब तक माँ की भक्ति नजर नही आई, जब हृदय में “माँ” समाई मेरी दुनिया में खुशिया ही खुशिया छाई.


माँ तेरे ही सन्तान तो है हम, फिर क्यों है सबको इतना गम…


लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं, इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं…


देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ, मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ, सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.


जो सच्चे हृदय से “जय माता दी” बोल दिया, माँ दुर्गा ने उसके लिए खुशियों का खजाना खोल दिया. शुभ नवरात्री


नौ रात्री जब आता हैं, खुशियाँ लाता हैं, भक्त माँ के दर्शन पाता हैं, उसका जीवन तर जाता हैं.


माँ के दर पर जाना है, माँ की भक्ति में डूब जाना हैं, माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते ऐसा आशीर्वाद माँ से पाना हैं Happy Navratri


जब-जब मैं माँ के आशीष को पाता हूँ, मैं अपने भाग्य पर बड़ा ही इठलाता हूँ….


नवरात्रि में हम माँ की भक्ति के गीत गुनगुनाते हैं, अपने सारे दुखो को भूलकर असीम आनन्द पाते हैं.


माता के दरबार में जब जाते हैं, सारे अरमान पूरे हो जाते हैं. जय माता दी


माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो, थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनी चरणों में जगह दो. Happy Navratri


दुष्टों को शेर खा जाता हैं, जब माँ दुर्गा को गुस्सा आ जाता हैं….. जय माँ शेरा वाली….


माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं….


माँ के दरबार जायेंगे, माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे, माँ को अपना दुःख सुनायेंगे, माँ का आशीर्वाद पायेंगे. प्रेम से बोलो जय माता दी.


माता के द्वार जो आते हैं, बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं.


अपनी भी गाड़ी के शीशे पर माँ दुर्गा का नाम होगा, जब सफलता की बुलंदियों पर अपना पाँव होगा.


माँ की भक्ति में शान्ति का सुरूर मिलता हैं, जो माँ के दरबार आता है उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है…. Subh Navratri


माँ के चरणों में शीश झुकाता हूँ, माता के दरबार में उनका गुण गाता हूँ.


जब मैं दुखी था तब माँ ने आशा दी, भक्तों – प्रेम से बोलो जय माता दी. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


भक्तों पर माँ हमेशा कृपा करती हैं, उनके सारे दुःख और कष्ट को हरती हैं.


माँ तेरे दरबार में आया हूँ, मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना, इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है ईमानदारी के रास्तें पर चलू ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना. हैप्पी नवरात्रि


माँ के दरबार जब भी जाना, थोड़ा पूण्य भी कमाना, गरीबों को दान देकर माँ का आशीर्वाद पाना. Happy Navratri


सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बने उस माता के चरणों के धुल आओ मिल कर चढायें श्रद्धा के फूल. प्रेम से बोलो जय माता दी


जरूरी नहीं किसी बड़े आदमी का साथ, जरूरी है सिर पर सिर्फ़ माँ अम्बे का हाथ. हैप्पी नवरात्रि


माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं, नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं, माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं, हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं….


माता की शक्ति को सभी लोग समझ जायेंगे, हम अपनी कामयाबी पर इतना इतरायेंगे. चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं


सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं, सबके हृदय में खुशियों की लहर दौड़ जाती हैं.


खुशियों का उपहार हो, आपकी कामयाबी बेशुमार हो, दुःख का कोई एहसास न हो ऐसा नवरात्रि का त्यौहार इस साल हो. हैप्पी नवरात्रि


जीवन में जब दुःख छाता हैं, चारों तरफ अँधेरा हो जाता हैं, कोई अपना नजर नहीं आता हैं, हर कोई गुरूर में आँखे दिखाता हैं, दुनियादारी जब गद्दारी लगने लगती हैं, जब बर्बाद ख़्वाबों का शहर हो जाता है, तब माँ दुर्गा का दरबार नजर आता हैं….


शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली, देखों शान माँ की है बड़ी निराली. जय माता दी


माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका दुःखो से कभी न हो सामना आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना. जय माँ दुर्गा


आज मेरे मन में बड़ा गर्व हैं, आज नवरात्रि का पर्व हैं….


दुष्टों का करती हैं संघार, माँ होकर शेर पर सवार, बच नहीं पाता है कोई दुष्ट जब माँ दुर्गा करती है वार…. जय माँ शेरावाली


माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन को पहचान लेती हैं, माँ इस दुनिया के कण-कण में है माँ सबके कर्मों का फल देती हैं. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


जीवन में जब संकट आता हैं, अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं. Jai Mata Di


माँ दुर्गा भरती है सबकी झोली खाली, ऐसी ही है मेरी माँ शेरों वाली. चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं


माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं, नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं.


माँ के दरबार में जब मैं जा रहा था तब गरीबों को भीख मांगते देखकर मेरे मन में एक प्रश्न आया क्यों इनको इतना कष्ट सहना पड़ता है, फिर किसी ने बताया, सबको अपने कर्मों का फल इसी दुनिया में भुगतना पड़ता हैं. माँ के दरबार जो आ जाता हैं उसे क्षमादान मिल जाता हैं.


माता रानी और भक्तों के बीच नहीं होती कोई दूरी, दुःखों को हर कर, करती है सारे मुराद पूरी.


अंधियारों से जब मैं डर जाऊ, हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना, चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा रौशनी बनकर राह दिखाना.


इस नवरात्रि माँ दुर्गा आपके घर आये, ढेर सारी खुशियाँ लाये आपका जीवन निहाल हो जाए, हमारी तरफ से नवरात्र की ढेरसारी शुभकामनाएं…. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें, तो माता के दरबार में जरूर जायें…


जब माँ का बुलावा आता हैं, भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं, जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है, माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं.


जब जब नौ रात्रि का त्यौहार आता हैं, माँ का दरबार खूब जगमगाता हैं. सबके मन को खूब भाता हैं. Happy Navratri


माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से, कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से. प्रेम से बोलो – जय माता दी


माँ की भक्ति से मिलती हैं शक्ति, शक्ति से ही जीवन की नैया पार होती हैं. प्रेम से बोलों जय माता दी….


परिवार का साथ, सिर पर माँ दुर्गा का हाथ, पूरे हो गये सारे अरमान.


माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास, इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *